Twitter Policy Violation; X Bans 2 Lakhs Indian User’s Accounts | X ने फरवरी-मार्च में बैन किए 2 लाख इंडियन अकाउंट्स: सेक्शुअल एब्यूज और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों पर कंपनी ने लिया एक्शन

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म X ने भारत में एक महीने के अंदर 2 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है। इन अकाउंट्स को चाइल्ड सेक्शुअल एब्यूज और न्यूडिटी को बढ़ावा देने वाले बैन किया गया है।

इसकी जानकारी कंपनी ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) रूल्स 2021 के अनुसार पब्लिश की गई मंथली रिपोर्ट में दी है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच कुल 213,862 अकाउंट बैन किए हैं। इनमें 1,235 वह अकाउंट भी शामिल हैं, जिन्हें देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने बंद कर दिया है।

X ने 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच 86 शिकायतों को निपटाया
एक्स ने 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच 86 शिकायतों को निपटाया, जो अकाउंट सस्पेंशन के खिलाफ की गईं अपील से जुड़ी थीं। इनमें से 7 अकाउंट के रिव्यू के बाद उसके सस्पेंशन को हटा दिया गया था। रिपोर्ट किए गए बचे हुए अकाउंट्स कंपनी के फैसले के अनुसार सस्पेंड ही रहेंगे।

सबसे ज्यादा शिकायतें वायलेशन और सेंसिटिव एडल्ट कंटेंट की मिलीं
इसके अलावा एक्स को उसी अवधि के दौरान कुल 5,158 शिकायतें मिली। भारत से मिली शिकायतों में सबसे ज्यादा 3,074 शिकायतें वायलेशन के बारे में थीं। इसके बाद 953 शिकायतें सेंसिटिव एडल्ट कंटेंट, 412 शिकायतें हेटफुल कंडक्ट और 359 शिकायतें एब्यूज और हैरेसमेंट से जुड़ी हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *