Tv Serial Vidaai Sapna Babul Ka Actress Parul Chauhan rejection to lead role struggle story

हम बात कर रहे हैं टीवी के पॉपुलर सीरियल 'विदाई सपना बाबुल का'का में रागिनी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पारुल चौहान की. पारूल ने बड़ी मेहनत से एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाया है. आज हम आपको उनकी स्ट्रग्ल स्टोरी बताने जा रहे हैं.

हम बात कर रहे हैं टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘विदाई सपना बाबुल का’का में रागिनी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पारुल चौहान की. पारूल ने बड़ी मेहनत से एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाया है. आज हम आपको उनकी स्ट्रग्ल स्टोरी बताने जा रहे हैं.

वैसे तो पारुल ने टीवी के कई सीरियल्स में काम किया है. लेकिन जब वो इस इंडस्ट्री में आने की कोशिश कर रही थीं तब उन्होंने कई रिजेक्शन झेले थे. उनके रिजेक्शन की वजह थी उनका सांवला होना.

वैसे तो पारुल ने टीवी के कई सीरियल्स में काम किया है. लेकिन जब वो इस इंडस्ट्री में आने की कोशिश कर रही थीं तब उन्होंने कई रिजेक्शन झेले थे. उनके रिजेक्शन की वजह थी उनका सांवला होना.

पारुल चौहान सांवली हैं, यही वजह थी कि कोई उन्हें काम नहीं दे रहा था. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था. लेकिन पारुल ने कभी हिम्मत नहीं हारी और टीवी इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ही ली.

पारुल चौहान सांवली हैं, यही वजह थी कि कोई उन्हें काम नहीं दे रहा था. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था. लेकिन पारुल ने कभी हिम्मत नहीं हारी और टीवी इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ही ली.

पारुल ने बताया था कि उनकी लगन और मेहनत के वजह से एक दिन उनकी किस्मत चमकी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार वो एक ऑडिशन पर गई थीं, तब जजेस ने पारुल के एक्सप्रेशन की खूब तारीफ की थी और कहा था कि 'तुम बहुत आगे जाओगी'.

पारुल ने बताया था कि उनकी लगन और मेहनत के वजह से एक दिन उनकी किस्मत चमकी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार वो एक ऑडिशन पर गई थीं, तब जजेस ने पारुल के एक्सप्रेशन की खूब तारीफ की थी और कहा था कि ‘तुम बहुत आगे जाओगी’.

बस फिर क्या था इसके बाद पारुल को स्टार प्लस के शो विदाई में कास्ट किया गया. इस शो में दो बहनों की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें सारा अली खान पारुल की बहन बनी थीं. शो की कहानी भी काले और गोरे रंग पर थी.

बस फिर क्या था इसके बाद पारुल को स्टार प्लस के शो विदाई में कास्ट किया गया. इस शो में दो बहनों की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें सारा अली खान पारुल की बहन बनी थीं. शो की कहानी भी काले और गोरे रंग पर थी.

इस शो में सारा अली खान को उनकी गोरी रंगत के चलते लड़के वाले पसंद कर लेते थे. लेकिन रागिनी यानी पारुल को सांवले होने की वजह से कोई पसंद नहीं करता था. शो में एक्ट्रेस की एक्टिंग और कहानी दर्शकों की दिलों पर छा गई.

इस शो में सारा अली खान को उनकी गोरी रंगत के चलते लड़के वाले पसंद कर लेते थे. लेकिन रागिनी यानी पारुल को सांवले होने की वजह से कोई पसंद नहीं करता था. शो में एक्ट्रेस की एक्टिंग और कहानी दर्शकों की दिलों पर छा गई.

बस फिर क्या था जिस सांवले रंग की वजह से एक्ट्रेस को रिजेक्ट किया जाता था. उसी सावंले रंग ने उन्हें घर-घर में एक जाना-माना नाम बना दिया. शो विदाई को उस वक्त खूब पसंद किया जाता था. पारुल के किरदार रागिनी को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.

बस फिर क्या था जिस सांवले रंग की वजह से एक्ट्रेस को रिजेक्ट किया जाता था. उसी सावंले रंग ने उन्हें घर-घर में एक जाना-माना नाम बना दिया. शो विदाई को उस वक्त खूब पसंद किया जाता था. पारुल के किरदार रागिनी को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.

इस शो के बाद पारुल को कई शोज मिले थे. लेकिन एक समय फिर ऐसा आया जब एक्ट्रेस को काम नहीं मिल रहा था. ऐसे में पारुल ने मजबूरी में अपने से 4 साल छोटे एक्टर की मां का किरदार किया था. पारुल ने 4 साल बाद ये रिश्ता क्या कहलाता से कमबैक किया था. इस शो में उन्होंने कार्तिक की सौतेली मां का किरदार निभाया था.

इस शो के बाद पारुल को कई शोज मिले थे. लेकिन एक समय फिर ऐसा आया जब एक्ट्रेस को काम नहीं मिल रहा था. ऐसे में पारुल ने मजबूरी में अपने से 4 साल छोटे एक्टर की मां का किरदार किया था. पारुल ने 4 साल बाद ये रिश्ता क्या कहलाता से कमबैक किया था. इस शो में उन्होंने कार्तिक की सौतेली मां का किरदार निभाया था.

Published at : 26 Mar 2024 03:49 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

टेलीविजन वेब स्टोरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *