Kratika Sengar Dog Passed Away : कृतिका सेंगर टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वो कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस हमेशा ही अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं और अपनी लाइफ अपडेट शेयर करती रहती हैं. इस वक्त एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हाल ही में कृतिका के पेट डॉग डोनट का निधन हो गया है, जिसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
कृृतिका के पेट डॉग ने दुनिया को कहा अलविदा
कृतिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है. ये फोटो उनके डॉग है. इसके साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है-“डोनट…मेरे पहले बच्चे, मेरी आत्मा, जो मेरी 20 से मेरे साथ है. हमने साथ में मेरा हमारा पहला घर खरीदा, जिसने मेरी शादी देखी, जो मेरी प्रेग्नेंसी में मेरे साथ रहा, जो मेरे बच्चे के साथ खेला, अब वो इस दुनिया में नहीं रहा”.
कृतिका की पोस्ट पर टीवी एक्टर्स ने भी जताया दुख
कृतिका की इस पोस्ट पर उनके दोस्त और कई टीवी एक्टर भी कमेंट कर रहे हैं. वहीं, एक्टर शरद मल्होत्रा ने कमेंट कर लिखा- ‘डोनट के बारे में सुन कर दुख हुआ. मैं इससे कई बार कई फंक्शन में मिलता रहता था….ये बहुत ही प्यारा था…काश ये और जी पाता’. इसके अलावा अमित टंडन ने लिखा- डोनट का सुन कर दुख हुआ. भगवान उसे खूब रोशनी दें. वहीं, एक्ट्रेस स्मृति खन्ना भी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा- ये सुन कर बहुत दुख हुआ कृतिका…मैं तो सोच भी नहीं सकती की तुम कैसा महसूस कर रही होगी. लेकिन डोनट हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेगा. मैं तुम्हें बहुत सारा प्यार और साहस भेज रही हूं.
बता दें कि, कृतिका अपने डॉग से बेहद प्यार करती थीं. वो लंबे समय से उनके साथ रह रहा था. लेकिन अब उसके यूं चले जाने से एक्ट्रेस काफी उदास हैं. बाकी एक्टर्स का प्यार देख ऐसा लग रहा है कि कृतिका पेट उनके दोस्तों का भी काफी दुलारा था.
कृतिका ने इन सीरियल्स में किया काम
वर्क फ्रंट की बात करें तो, कृतिका सेंगर टीवी सीरियल झांसी की रानी में नजर आईं थीं. ये सीरियल काफी पॉपुलर हुआ था. इसके अलावा वो रानी लक्ष्मी बाई, पुनर्विवाह, कसौटी जिंदगी की और कसम से जैसे शोज का हिस्सा रही हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को छोटी सरदारनी में देखा गया था. इस शो में उन्होंने स्पेशल अपीरियंस दिया था.
यह भी पढ़ें: सलमान की जगह संजय लीला भंसाली की ‘इंशाअल्लाह’ में नजर आएंगे शाहरुख खान? यहां जानें फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल