Debina Bonnerjee Post: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजयकांत ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. हर कोई विजयकांत को श्रृद्धांजलि दे रहा है. इस बीच टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया कर एक्टर के निधन पर दुख जताया है. देबीना ने अपनी पहली फिल्म विजयकांत के साथ ही की थी.
विजयकांत के निधन की खबर सुन इमोशनल हुईं देबीना
देबीना बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर विजयकांत संग अपनी पहली तमिल फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘मेरे पहले तमिल हीरो, मेरी पहली तमिल फिल्म पेरारासु में आपके साथ काम करने का एक्सपीरियंस शानदार रहा. हम सभी आपको पहले ही सुपरस्टार कैप्टन के तौर पर जानते हैं. आपने मुझे वक्त की पाबंदी और इंसानियत की अच्छी सीख दी. आपके साथ ये फिल्म करने से मुझे हमेशा से गर्व महसूस हुआ’.
इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘आपके आस्मिक निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ है. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. आपकी फैमिली और प्रशंसको को मेरी तरफ से संवेदनाएं. एक महान राजनेता और एक्टर के तौर पर आप हमेशा याद किए जाएंगे’.
कल होगा विजयकांत का अंतिम संस्कार
बता दें कि, विजयकांत की निधन की वजह कोविड बताई जा रही है. आज यानी 29 दिसंबर को एक्टर का अंतिम संस्कार भी हो गया है. विजयकांत के अंतिम संस्कार में साउथ के कई जाने माने सेलेब्स पहुंचे हैं. विजय थलापति, रजनीकांत, कमल हासन और धनुष के पिता व फिल्ममेकर कस्थुरी राजा समेत साउथ के कई एक्टर्स ने विजयकांत को नम आंखों से श्रृद्धांजलि दी .