Tula Rashifal March 2024: तुला राशि वालों के लिए मार्च 2024 का महीना बहुत बढ़िया रहने वाला है. इस महीने तरक्की के योग हैं और साथ ही इनकम भी बढ़ सकती है. कामकाज से जुड़ी यात्राएं शुभ साबित होगी. विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें, तो मेहनत का फल जरूर मिलेगा. आइए जानते हैं तुला राशि वालों के नौकरी, शिक्षा, यात्रा, सेहत और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना.
तुला राशि मार्च 2024 मासिक राशिफल (Libra March 2024 Rashifal)
तुला राशि नौकरी-पेशा (Libra Monthly Job-Career Horoscope): 14 मार्च तक मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से इस महीने तरक्की हो सकती है. सैलेरी भी बढ़ेगी. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. 07 से 30 मार्च तक गुरु-शुक्र का 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आर्ट, डिजाइनिंग, फैशन, आर्किटेक्ट के फिल्ड में नौकरी करने वालों के लिए यह समय अच्छा हो सकता है. 14 से 25 मार्च तक षष्ठ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे नौकरीपेशा लोगों की इनकम बढ़ सकती है. अपोजिट जेंडर वालों की मदद से भी धन लाभ हो सकता है.
राहु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से कामकाज से जुड़ी यात्राएं भी हो सकती है, जो आपके लिए किसी मील के पत्थर से कम नहीं होगी. शनि की तीसरी दृष्टि गुरु पर होने से आप नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए समय अनुकूल रहेगा.
14 से 25 मार्च तक षष्ठ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले रहे विद्यार्थियों को काफी सफलता मिलने की संभावना है. 26 मार्च से सप्तम भाव में बुध-गुरु की युति रहेगी जिससे मंथ एण्ड आपकी परेशानियां कुछ कम होती नजर आ रही हैं. अपनी मेहनत के लिए आपको प्रशंसा व सम्मान मिल सकता है.
तुला स्वास्थ्य और यात्रा (Libra Monthly Health & Travel Horoscope): 07 से 30 मार्च तक गुरु-शुक्र का 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे पुरानी बीमारी से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है. आपकी सेहत में कुछ बदलाव हो सकते हैं. 14 मार्च से षष्ठ भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे तीर्थ यात्रा पर जाना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है. 15 मार्च से मंगल की चौथी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से आपको काम के साथ-साथ पूरी तरह से आराम करने की आवश्यकता है.
तुला राशि वालों के लिए उपाय (Libra Rashi March 2024 Upay)
- 08 मार्च महाषिवरात्रि परः- इस राशि के लोग जल में फूल डालकर शिव जी को चढ़ाएं. इसके बाद भगवान शिव को गुलाब, चावल, चंदन, बिल्व पत्र और मोगरा चढ़ाएं. “ऊँ हर हर महादेवाय नमः” मंत्र का जाप करें.
- 24 मार्च होली परः- काले तिल और 2 हल्दी की गांठ दहन में अर्पित करें. अगले दिन एक क्रीम रंग के कपड़े में होलिका दहन की 7 चुटकी राख, 7 कोड़ियां बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें, ऐसा करने से कार्य में सफलता तथा पदोन्नति होगी.