Trump’s 5G smartphone T1 launched, will compete with Apple | ट्रम्प का 5G स्मार्टफोन T1 लॉन्च, एपल को टक्कर देगा: कीमत 42,913 रुपए, अनलिमिटेड कॉलिंग वाली नेटवर्क सर्विस भी पेश की

न्यूयॉर्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कंपनी ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन ने सोमवार (16 जून) को ट्रम्प मोबाइल नाम से एक नया स्मार्टफोन ब्रांड और नेटवर्क सर्विस लॉन्च की। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन के सेल और मोबाइल नेटवर्क सर्विस सितंबर-2025 से शुरू होगी।

ऑर्गनाइजेशन ने T1 नाम से एक 5G स्मार्टफोन भी पेश किया, जिसकी कीमत 499 अमेरिकी डॉलर (यानी लगभग 42,913 रुपए) रखी गई है। ये पूरी तरह मेड इन अमेरिका फोन होगा। इसे ऑफिशियल वेबसाइट से 100 डॉलर में बुक किया जा सकता है।

इसके साथ ‘द 47 प्लान’ नाम से एक सब्सक्रिप्शन मंथली प्लान भी पेश किया गया, जिसकी कीमत 47.45 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹3,950) है। इसमें 100 देशों में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे।

एपल को टक्कर देंगे ट्रम्प हाल ही में ट्रम्प ने एपल को धमकी दी थी कि अगर आईफोन भारत या बाहर बनाए गए तो 25% टैरिफ लगेगा। बावजूद इसके टिम कुक की कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रही है। अब ट्रम्प मोबाइल लॉन्च करके एपल को टक्कर देंगे।

3 वायरलेस सर्विस प्रोवाइडर्स से नेटवर्क कैपेसिटी खरीदेगी कंपनी न्यूयॉर्क के ट्रम्प टॉवर में डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और एरिक ट्रम्प ने इस नई कंपनी को लॉन्च किया। डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने कहा कि, ‘इस प्लान के तहत ग्राहक को सिर्फ मोबाइल नेटवर्क ही नहीं, बल्कि और भी कई सुविधाएं एक साथ मिलेंगी। हमने इंडस्ट्री से जुड़े बेहतरीन एक्सपर्ट के साथ पार्टनरशिप की है।

हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अमेरिका के लोगों को सही दाम में मोबाइल कैरियर के सबसे बेहतरीन सर्विस मिले। ट्रम्प की टेलीकॉम कंपनी मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर के रूप में काम करेगी, जो 3 प्रमुख अमेरिकी वायरलेस सर्विस प्रोवाइडर्स से नेटवर्क कैपेसिटी खरीदेगी।’

जूनियर ट्रम्प ने बताया कि उनकी कंपनी अमेरिका में 250 सीटों वाला कस्टमर सर्विस सेंटर भी शुरू करेगी। यह ऑटोमैटिक सिस्टम नहीं होगा, बल्कि इसमें वास्तविक लोग काम करेंगे। यह कस्टमर सपोर्ट सेंटर अमेरिका से 24/7 काम करेगा।

खबरें और भी हैं…

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *