Trump ने लॉन्च किया 5G सर्विस ‘The 47 Plan’, देश-विदेश में होगी फ्री कॉलिंग, इतना होगा खर्च

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब पॉलिटिक्स में ही नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी धमाल मचाने आ गए हैं. Apple iPhone को सीधे टक्कर देने के लिए ट्रंप ने अपने नाम पर स्मार्टफोन T1 Phone तो लॉन्च किया ही. लेकिन इसके साथ-साथ नई 5G मोबाइल सर्विस ‘The 47 Plan’ भी लॉन्च कर दिया है. जिससे न सिर्फ अमेरिका के लोगों को स्मार्टफोन में एक नया ऑप्शन मिलेगा बल्कि साथ में सुपरफास्ट इंटरनेट भी मिलेगा.

Apple को टक्कर देने के लिए Donald Trump ने उतारा खुद का फोन, 499 डॉलर में मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स

क्या है ट्रंप की ये 5G सर्विस?

ट्रंप का नया 5G मोबाइल सर्विस एक वायरलेस सर्विस है. जिसका मकसद पूरे अमेरिका में 5G नेटवर्क पहुंचाना है ताकि अमेरिका के लोग हाईस्‍पीड नेटवर्क के साथ कनेक्‍ट हो सकें. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप ने खुद इस नई सर्विस को लॉन्च किया है. ट्रंप के इस नई 5G सर्विस का नाम ‘द 47 प्‍लान’ (The 47 Plan) रखा गया है. द 47 प्‍लान नाम ट्रंप के 47वां राष्‍ट्रपति बनने पर रखा गया है.

क्या ट्रंप ने खुद के मोबाइल टावर लगाए?

ट्रंप ने पहले से मौजूदा अमेरिका की तीन बड़ी टेलिकॉम कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर अपने इस नए 5G सर्विस को शुरू किया है. इसका मतलब ये है कि ट्रंप खुद का नेटवर्क टावर नहीं लगा रही है. कहा जा रहा है कि, अपने इस नेटवर्क के जरिए ट्रंप लोगों को सस्ते में भरोसेमंद सर्विस देना चाहते हैं.

कितना आएगा खर्च? क्या मिलेगा इस प्लान में?

ट्रंप की 5G मोबाइल सर्विस के लिए अमेरिका के लोगों को हर महीने 47.45 डॉलर यानी लगभग 4000 रुपये का खर्च आएगा. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाएगा. साथ ही डिवाइस प्रोटेक्शन भी यूजर्स को मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को टेलीहेल्थ सर्विस का भी फायदा मिलेगा.

100 देशों में फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग?

T1 फोन यूजर्स को ट्रंप के इस 5G सर्विस में 100 से ज्यादा देशों में फ्री इंटरनेशनल कॉल करने की सुविधा मिलेगी. इन 100 देशों में वे देश शामिल हैं, जहां अमेरिकी मिलिट्री बेस मौजूद हैं. द 47 प्‍लान, ट्रंप मोबाइल कि वेबसाइट trumpmobile.com पर मौजूद है. ट्रंप के नए फोन की डिलीवरी अगस्त के महीने से शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: आईफोन खरीदना दुबई में अच्छा या भारत में फायदेमंद, जानिए कहां है बेहतर डील?

यह भी पढ़ें: आईफोन खरीदना दुबई में अच्छा या भारत में फायदेमंद, जानिए कहां है बेहतर डील?

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *