ट्रूकॉलर जो एक फोन डायलर ऐप है. इसका उपयोग करोड़ों भारतीय करते है. इसका मुख्य फीचर यह है कि फोन नंबर डिटेल्स का पता लगाता है. ऐसे में इसके बारे में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल अगर आप भी ट्रूकॉलर यूज कर रहें है, तो आप डार्क वेब में घुस चुके है. अब आप ये सोच रहे होंगे की डर्क वेब होता क्या है? चलिए आपको बताते है कि डर्क वेब है केया…
क्या है डर्क वेब, कैसे चुराता है आपका डेटा ?
डार्क वेब एक ऐसा जगह है जहां इलीगल काम होता है. मतलब स्कैमर आपके डेटा का दुरुपयोग करते हैं. जिससे आपके प्राइवेसी पर खतरा पड़ सकता हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में ट्रूकॉलर से 5 करोड़ इंडियन का डाटा लीक हो गया हैं. और यह बहुत ही बड़ा नबर है. दरअसल ट्यूरकॉलर एप्लीकेशन जब हम अपने फोन में इंस्टॉल करते है तब यह बहुत सारे परसमिशन हमसे एलाऊ करवा लेता है और हम ध्यान से पढ़ते भी नही बस एलाऊ बटन पर टैप करते जाते हैं ऐसे में ये हमसे लोकेशन , फाइल्स , कॉन्टैक्ट्स जैसे सेंसेटिव इंफॉरमेसन का परमिशन ले लेता है और ये सब डेटा डार्क वेब में स्टोर कर लेता है. अगर आप गूगल पर इससे रिलेटेड आर्टिकल्स सर्च करेंगे तो पाएंगे कि ट्रूकालर बड़े मात्रा में 5 करोड़ भारतीय का सेंसेटिव डेट लीक कर दिया था. ऐसे में हम यूजर्स से यही कहेंगे कि सावधानी ही बचाओ है. इसलिए आपको तुरंत ही अपने डेटा को सेव कर लेना चाहिए. ताकी आपके साथ कोई धोखाधड़ी न हो सके.
इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप
-
इसके लिए Truecaller के सेटिंग में जा कर प्राइवेसी सेंटर पर क्लिक करें.
-
अब मैनेज माय डेटा पर जा कर रेस्ट्रिक्ट प्रोसेसिंग माय डेटा (Request Processing My Data) पर क्लिक करें.
-
फिर गूगल पर ट्रूकॉलर सर्च कर के फर्स्ट में जो लिंक आएगा उस पर टैप करें फिर यहां अपना नंबर डाल कर अनलिस्ट (Unlist) पर क्लिक करें, बस आपका काम हो गया.
ये है ट्रूकॉलर का अल्टरनेटिव
इस ऐप को यूज करना बंद कर दें. बाकी आप किसी भी अननोन नंबर का डिटेल्स पता लगाना चाहते है तो टेलीग्राम पर आपको ट्रूकलर का चैटबॉट मिल जाएगा वहां सिर्फ नंबर डालने पर आपके पास उस नंबर का सारा डिटेल्स आ जायेगा. है ना काम का चीज ऐसे ही इनफॉर्मेटिव टेक्नोलॉजी अपडेट लिए बने रहें प्रभातखाबरडॉटकॉम के साथ.