Truck Drivers Strike Over New Motor Vehicle Act And Created Traffic Jam On Varanasi Prayagraj Highway – Amar Ujala Hindi News Live

Truck drivers strike over new Motor Vehicle Act and created traffic jam on Varanasi Prayagraj highway

Bhadohi traffic
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन को लेकर सोमवार को ट्रक चालकों का गुस्सा भड़क गया। ट्रक चालकों ने सोमवार को वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के उत्तरी लेन को जाम कर दिया। वाराणसी-भदोही सीमा कटका स्टेशन के पास शुरू हुआ चक्काजाम महराजगंज के आगे तक पहुंच गया। जिससे हाईवे के उत्तरी लेन 12 किमी से भी लंबा जाम लग गया है। ट्रक चालकों ने नारेबाजी करते हुए एक्ट में हुए संशोधन को वापस लेने की मांग की। 

ट्रक चालकों ने एक्ट में संशोधन को काला कानून बताया। कहा कि स एक्ट में वाहनों के चालक को 12 साल की सजा का प्रावधान है और उस पर सात लाख का जुर्माना भी लगाया जाएगा। इससे ट्रांसपोर्ट कारोबार पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। चालकों ने कहा कि ट्रक चालक दिन रात कड़ी मेहनत कर परिवार का खर्चा चलाते हैं। अब इस कानून से वह कहां से इतना बड़ा जुर्माना दे सकेंगे। यह सीधा-सीधा हमारा उत्पीड़न है। 

चालकों के प्रदर्शन के कारण कारण हाईवे पर 12 किमी लंबा जाम लग गया है। वाराणसी जाने वाले उत्तरी लेन पर छोटे-बड़े सभी वाहन फंसे हुए हैं। नए साल का पहला दिन होने के कारण तमाम लोग वाराणसी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जा रहे थे। वे जाम में फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही औराई सीओ उमेश्वर प्रभात सहित कोतवाल मौके पर पहुंच कर ट्रक चालकों को समझाने में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *