Truck Driver Protest Coming Back To Work AIMTC Said Situation Normal In Some Days

Truck Driver Strike News: हिट एंड रन मामले को लेकर नए कानून का विरोध कर रहे ट्रक ड्राइवर अब काम पर वापस लौटने लगे हैं. ट्रक ड्राइवर्स के संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने बुधवार (3 जनवरी) को कहा कि सख्त कानून के खिलाफ विरोध कर रहे ड्राइवरों के काम पर लौटने से अब एक या दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी.

काम पर लौट रहे ट्रक ड्राइवर

एआईएमटीसी के प्रतिनिधियों ने हिट एंड रन मामलों के लिए कड़े प्रावधानों को लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात की. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एआईएमटीसी के महासचिव एनके गुप्ता ने कहा, “हमने हड़ताल को आह्वान नहीं किया था. हड़ताल कर रहे ट्रक ड्राइवर अब काम पर वापस आ रहे हैं. एक या दो दिनों में सामान्य परिचालन बहाल हो जाएगा.”

केंद्रीय गृह सचिव और एआईएमटीसी की हुई थी बैठक

उन्होंने कहा, “अब ड्राइवर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब उन्हें काम पर वापस लौटकर अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में योगदान देना चाहिए.” केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक के बाद एआईएमटीसी के अध्यक्ष अमृतलाल मदन ने बताया था कि फिलहाल 10 साल की जेल और जुर्माने का कानून लागू नहीं होगा. 

इस बैठक के बाद एआईएमटीसी की कोर कमेटी के अध्यक्ष बाल मलकीत सिंह ने कहा था कि हम इस कानून को लागू नहीं होने देंगे. साथ ही उन्होंने ट्रक ड्राइवर्स से अपने वाहनों पर वापस जाने और बिना किसी डर के गाड़ी चालाने की अपील भी की थी.

पेट्रोल पंपों पर लगी थी गाड़ियों की लंबी लाइनें

हिट एंड रन मामले में कड़े दंड प्रावधान के विरोध में कई राज्यों में बस, ट्रक और टैंकर ड्राइवर्स ने सोमवार (1 जनवरी) को तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की थी. इस हड़ताल की वजह से पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में पेट्रोल और डीजल के स्टॉक खत्म होने की आशंका के कारण पंपों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें देखी गई.

पीटीआई के मुताबिक पंजाब में बुधवार (3 जनवरी) से पेट्रोल पंपों पर स्थिति सामान्य हो रही थी, यहां पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति नए स्टॉक से की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का विपक्षी गठबंधन इंडिया पर वार, ‘कांग्रेस और लेफ्ट केरल में लूटने की स्वतंत्रता चाहती है, विचारधारा…’

New Law

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *