News Sagment

Triple Super Over Thriller: नीदरलैंड्स ने 3 सुपर ओवर के बाद नेपाल को हराया, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Last Updated:

Triple Super Over game नीदरलैंड्स ने ग्लासगो में टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में नेपाल को तीन सुपर ओवर के बाद हराया. संदीप लामिछाने ने 3 विकेट लिए, जबकि माइकल लेविट ने निर्णायक छक्का मारा.

पहली बार एक ही मैच में 3 सुपर ओवर, सांसे रोक देने वाले मैच में जीता नीदरलैंड्स

नीदरलैंड्स ने रोमांचक मुकाबले में नेपाल को हराया

हाइलाइट्स

  • नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच 3 सुपर ओवर का रोमांचक मुकाबला.
  • नीदरलैंड्स ने तीसरे सुपर ओवर में नेपाल को हराया.
  • संदीप लामिछाने ने 3 विकेट लिए, माइकल लेविट ने विजयी छक्का मारा.

नई दिल्ली. क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे रोमाचंक मुकाबला सोमवार को देखने को मिला. इस मुकाबले में एक दो नहीं बल्कि 3 सुपर ओवर के बाद जीतने वाली टीम का फैसला हुआ. नीदरलैंड्स की टीम ने ग्लासगो में खेले गए टी20 इंटरनेशनल में ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में नेपाल पर रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच में तीन सुपर ओवर टाई ब्रेकर्स हुए जो क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ. इस रोमांचक मुकाबले ने फैंस की सांसें रोक दी और दर्शकों को अपनी सीटों से उठने नहीं दिया.

स्कॉटलैंड टी20 ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 का स्कोर खड़ा किया था. टीम के लिए तेजा निडामनुरु (35 रन, 37 गेंद) और विक्रमजीत सिंह (30 रन, 29 गेंद) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. नेपाल के स्टार संदीप लामिछाने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके.

.

Exit mobile version