हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने उम्मीद जताई है कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में वह सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे।
हेड सनराइजर्स की टीम के अभ्यास शिविर से जुड़ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की वनडे विश्व कप की जीत में अहम भूमिका निभाने वाला यह 30 वर्षीय बल्लेबाज 6 साल बाद आईपीएल में खेलेगा। सनराइजर्स हैदराबाद के रविवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए वीडियो में हेड ने कहा,‘‘मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। वापसी करके अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि मेरे लिए यह सत्र अच्छा होगा। टीम अच्छी लग रही है। उम्मीद है कि मैं टीम के लिए अपना योगदान दूंगा। मैं खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने को लेकर रोमांचित हूं।”
यह भी पढ़ें
सनराइजर्स की कमान इस बार ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस संभाल रहे हैं। सनराइजर्स ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की अगुवाई में खिताब जीता था।
(एजेंसी)