Safest Countries In World: क्या आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन सुरक्षा का सवाल मन में बना हुआ है. अगर हां तो अब बिना टेंशन विदेश की सैर कर सकते हैं. दरअसल, ग्लोबल पास इंडेक्स ने दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों की लिस्ट जारी की है. ये सभी देश इस साल यानी 2024 में घूमने के लिए सबसे सेफ हैं. इस रिपोर्ट में इन देशों में ट्रांसपोर्टेशन, क्राइम, महिला सुरक्षा की जानकारी दी गई है. इन सभी आंकड़ों के हिसाब से रैंकिंग तैयार की गई है. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में 5 सबसे सेफ देशों के बारें में…
1. दुनिया का सबसे सुरक्षित देश
इस लिस्ट में पहले नंबर पर उत्तरी अमेरिका के देश कनाडा को रखा गया है. इस देश में प्रवासी लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. इस देश को दुनिया का सबसे सुरक्षित देश माना गया है. इस साल यानी 2024 में घूमने के लिहाज से यह सबसे सेफ है.
2. स्विट्जरलैंड
सबसे सुरक्षित देशों की लिस्ट में दूसरा नंबर यूरोप के सबसे खूबसूरत देशों में से एक स्विट्जरलैंड का नाम शामिल है. 2024 में विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस जगह जाकर अपना टूर स्पेशल बना सकते हैं. यहां सुरक्षा की चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.
3. नार्वे
सबसे सुरक्षित देशों में तीसरे नंबर पर यूरोप का ही देश नॉर्वे है. सर्दी के मौसम में इस जगह जाना बेहद खास होता है. इस देश का नजारा बेहद खूबसूरत है. यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट दूसरे देशों से जाते हैं.
4. आयरलैंड
सुरक्षा के लिहाज से आयरलैंड टॉप-5 देशों में चौथे नंबर पर काबिज है. इस साल यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं. यह देश इतना खूबसूरत है कि जाने के बाद आने का मन नहीं करता है. यहां अकेले या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.
5. नीदरलैंड
सबसे सुरक्षित देशों की लिस्ट में पांचवा नंबर नीदरलैंड का है. इस देश भी जाना सेफ माना गया है. यहां खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं. प्रकृति के बीच बसा नीदरलैंड जाना हर किसी का सपना होता है. ऐसे में बिना टेंशन नीदरलैंड की सैर पर निकल सकते हैं.