train cancelled in the month of june until this date check the details before travelling

Trains Cancelled In June: अगर आप भी जून में रेल यात्रा की योजना बना रहे हैं. तो यह अपडेट आपके लिए बेहद अहम है. रेलवे ने कई रूट्स पर मेंटेनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन का काम शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है.देशभर के कई बड़े सेक्शनों में नॉन-इंटरलॉकिंग वर्क की वजह से ट्रेनों को या तो कैंसिल किया जा रहा है.

या फिर उनके रूट में बदलाव किया गया है. ऐसे में यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है, खासकर उन लोगों की जिनकी टिकट पहले से बुक है और जिन्हें यात्रा के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं दिख रहा. जून के इस महीने में रेलवे ने इस रूट की ट्रेनें की हैं कैंसिल. 

जून में कैंसिल रहेंगी यह ट्रेनें

ट्रेन की यात्रा करने से पहले ट्रेन का स्टेटस चेक न करना आपको परेशानी में डाल सकता है. क्योंकि कई बार रेलवे अचानक से ट्रेनों को कैंसिल कर देता है. लेकिन कई बार रेलवे की ओर से बहुत पहले ही इस बारे में जानकारी दे दी जाती है. जून के महीनें में रेलवे की ओर से ऐसा ही किया गया है.

यह भी पढ़ें: क्या क्रैश और मौत होने पर हेलिकॉप्टर चलाने वाली कंपनी से मिलता है मुआवजा? जान लें इसका नियम

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक मेंटेनेंस शेड्यूल के कारण रेलवे ने 24 जून तक कई ट्रेनों कैंसिल कर दिया है. इस सूची में जन शताब्दी एक्सप्रेस जैसी हाई डिमांड ट्रेनें भी शामिल हैं. इसके अलावा कई लोकल और पैसेंजर ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. इस वजह से झारखंड होकर जाने वाले यात्रियों को सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए सफर से पहले चेक कर लें लिस्ट.

  • ट्रेन नंबर 58027 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर 19 जून से 23 जून क कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 58028 टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर 20 जून से 24 जून क कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू 16 जून से 24 जून क कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 68123/68124 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू 20.06.2025 से 24.06.2025 तक कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 68011 खड़गपुर-टाटानगर मेमू 16.06.2025 से 24.06.2025 तक कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 68014 टाटानगर-खड़गपुर मेमू 16.06.2025 से 24.06.2025 तक कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 20.06.2025, 21.06.2025, 23.06.2025 और 24.06.2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 22-24 जून तक कैंसिल रहेगी.

यह भी पढ़ें: महज 436 रुपये में मिलेगा 2 लाख का बीमा, जानें सरकार की इस योजना के बारे में

इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

  • ट्रेन नंबर 15630 सिलघाट टाउन-ताम्बरम एक्सप्रेस 20 जून तक वाया जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली रूट डायवर्ट किया गया.
  • ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस वाया सिनी-कांड्रा-चांडिल-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर 20.06.2025 और 23.06.2025 का रूट डायवर्ट किया गया.
  • ट्रेन नंबर 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया कोटशिला-राजबेरा-जमुनियाटांड-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर 21.06.2025 तक रूट डायवर्ट किया गया.
  • ट्रेन नंबर 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस वाया जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली 23.06.2025 तक डायवर्ट किया गया.

यह भी पढ़ें: 4 नहीं अब इतने घंटे पहले पता चल जाएगा कि वेटिंग टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं, रेलवे लाने जा रही नया नियम

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *