2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में शाहिद और कृति रोमांस करते नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिला है। ट्रेलर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म लव स्टोरी और कॉमेडी पर बेस्ड होगी। फिल्म में रोबोट-साइंटिस्ट के बीच प्यार दिखाया जाएगा।
दरअसल, ट्रेलर देखकर ये पता चलता है कि कृति सेनन फिल्म में रोबोट का किरदार निभा रही हैं। वहीं शाहिद साइंटिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे।

अमित जोशी और आराधना साह निर्देशित ये फिल्म अगले महीने 9 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- इस असंभव प्रेम कहानी की एक झलक लेकर आपके पास आ रहा हूं! ये लिखने के बाद शाहिद ने एक दिल और एक रोबोट का इमोजी लगाया था।
इसे देखकर ये बात साफ हो जाती है कि फिल्म में रोबोट और इंसान के बीच लव एंगल दिखाया गया है।

ट्रेलर में क्या दिखाया गया है
ट्रेलर की शुरुआत में दिखाते हैं कि शाहिद को कृति से प्यार हो जाता है। वो उसे शादी के लिए प्रपोज करते हैं। तब-तक उन्हें ये बात नहीं पता होती है कि कृति एक रोबोट हैं। सारी रस्मों रिवाज से दोनों की शादी हो जाती है। शाहिद कृति को अपने परिवार से मिलवाते हैं। कृति और शाहिद के परिवार से बातचीत के दौरान कई कॉमेडी सीन दिखाए गए हैं। शादी के अगले दिन ही कृति बेहोश दिखाई देती हैं। ये देखकर शाहिद घबरा जाते हैं, इस दौरान डिंपल कपाड़िया कृति को चेक करने आती हैं। डिंपल ही शाहिद को ये बताती हैं कि कृति रोबोट हैं, इसकी बैटरी खत्म हो गई है। इसे चार्ज करने की जरुरत है। ट्रेलर के आखिर में एक फाइट सीन दिखाया गया है। फाइट सीन के पीछे की कहानी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी।

फिल्म का पहला गाना ‘लाल पीली अंखियां’ रिलीज हो चुका है।
डिंपल कपाड़िया को ट्रेलर में देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वो भी साइंटिस्ट की भूमिका में ही नजर आएंगी। शाहिद कपूर उन्हें आंटी कहते दिखाई दे रहे हैं। घरवालों को ये बात नहीं पता होती है कि कृति रोबोट हैं। लेकिन डिंपल ये बात जानती हैं। ट्रेलर में कॉमेडी की टाइमिंग और पंच लाइन को अच्छी तरह से यूज किया गया है।
बता दें फिल्म में वेटरन एक्टर धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया नजर आएंगे। फिल्म में लगभग 31 साल बाद दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं।