Traffic Police Advisory Aap Will Surround Pm Residence Today Traffic Advisory Issued – Amar Ujala Hindi News Live

Traffic Police Advisory AAP will surround PM residence today traffic advisory issued

दिल्ली पुलिस
– फोटो : एएनआई

विस्तार


Traffic Police Advisory:दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी। विशेष कानून एवं व्यवस्था व्यवस्था के मद्देनजर राजधानी में यातायात प्रभावित रहेगा। पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। घर से निकले से पहले पढ़ लें। नई दिल्ली में आज यातायात प्रभावित रह सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और केमल अतातुर्क मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

आप को नहीं मिली प्रदर्शन की इजाजत

दिल्ली पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने आप के प्रदर्शन पर जानकारी देते हुए कहा कि कोई अनुमति नहीं दी गई है। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएम आवास और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। किसी भी मार्च या प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी और कोई रूट डायवर्जन नहीं किया गया।

 

दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी का पीएम आवास घेराव को लेकर प्रदर्शन है। जिसके चलते पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर भारी सुरक्षाबल को तैनात किया गया है।

 

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

आगे बताया कि जनता के लिए सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों की अवज्ञा के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर खींचे गए वाहनों को काली बाड़ी मार्ग डायवर्जन बिंदुओं पर ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *