दिल्ली पुलिस
– फोटो : एएनआई
विस्तार
Traffic Police Advisory:दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी। विशेष कानून एवं व्यवस्था व्यवस्था के मद्देनजर राजधानी में यातायात प्रभावित रहेगा। पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। घर से निकले से पहले पढ़ लें। नई दिल्ली में आज यातायात प्रभावित रह सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और केमल अतातुर्क मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
आप को नहीं मिली प्रदर्शन की इजाजत
दिल्ली पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने आप के प्रदर्शन पर जानकारी देते हुए कहा कि कोई अनुमति नहीं दी गई है। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएम आवास और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। किसी भी मार्च या प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी और कोई रूट डायवर्जन नहीं किया गया।
#WATCH | Delhi | Deputy Commissioner of Police, Devesh Kumar Mahla says, “No permission has been granted (to AAP for protest). We have made sufficient deployment at the PM residence and Patel Chowk metro station to maintain law and order. No march or demonstration will be… pic.twitter.com/whwOOHHnfS
— ANI (@ANI) March 26, 2024
दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी का पीएम आवास घेराव को लेकर प्रदर्शन है। जिसके चलते पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर भारी सुरक्षाबल को तैनात किया गया है।
#WATCH | Security heightened with the deployment of police outside Patel Chowk metro station, in view of AAP’s PM residence ‘gherao’ protest against the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal in liquor policy case. pic.twitter.com/PFkdhqeaUc
— ANI (@ANI) March 26, 2024
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
आगे बताया कि जनता के लिए सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों की अवज्ञा के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर खींचे गए वाहनों को काली बाड़ी मार्ग डायवर्जन बिंदुओं पर ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा।
Traffic Advisory
In view of special Law & Order arrangement in New Delhi area on 26.03.2024, traffic will be affected.
Kindly follow the advisory#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/5BUosjCzmy
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 25, 2024