Toyota Urban Cruiser Taisor previewed ahead of launch | टोयोटा की कॉम्पैक्ट SUV ‘टैजर’ का टीजर जारी: कंपनी इस अर्बन क्रूजर को 3 अप्रैल को लॉन्च करेगी, इसकी कीमत का ऐलान भी किया जाएगा

नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टोयोटा ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV ‘टैजर’ का टीजर जारी किया है। कंपनी ने ‘टैसर’ का 15 सेकंड का टीजर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी शेयर किया है। टोयोटा 3 अप्रैल को टैजर को लॉन्च करेगी और इसी दिन इसकी कीमत का ऐलान भी किया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी टैजर की डिलीवरी अप्रैल के आखिरी या मई की शुरुआत में शुरू कर देगी। टैजर भारत में टोयोटा की सबसे छोटी SUV होगी। टोयोटा की टैजर में मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स जैसे ही फीचर्स होंगे।

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैजर: डिजाइन
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैजर में लगभग मारुति फ्रॉन्क्स जैसा ही बॉडी पैनल दिया गया है। हालांकि, करीब से देखने पर टैजर की डिजाइन में कुछ माइनर अंतर दिखाई देते हैं। टैजर का फ्रंट ग्रिल का डिजाइन भी थोड़ा अलग है। SUV के अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा टैजर में कई कॉस्मेटिक चेंजेस भी किए गए हैं।

टैजर को मारुति फ्रॉन्क्स से अलग बनाने के लिए इसके इंटीरियर में भी कई चेंजेस किए गए हैं। SUV में 9-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फ्रॉन्क्स के जैसे कंफर्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैजर: पावरट्रेन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टैजर में फ्रॉन्क्स की तरह ही एंट्री-लेवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। टैजर को 1.0-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन वैरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा टैजर को कुछ समय बाद CNG-पावर्ड वैरिएंट में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैजर: कॉम्पिटिशन
मार्केट में अर्बन क्रूजर टैजर का कॉम्पिटिशन मारुति फ्रॉन्क्स, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट काइगर, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV300 जैसी कई कॉम्पैक्ट SUV से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *