Toyota Urban Cruiser Hyryder waiting period comes down to 60 weeks check full details here, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

टोयोटा SUVs की डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ती ही जा रही है। यही वजह है कि टोयोटा की कारों पर वेटिंग पीरियड भी बढ़ता जा रहा है। कंपनी के कुछ मॉडल तो ऐसे हैं, जिसे बुक करने के बाद भी लोगों को उनके डिलीवरी के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है। लेकिन, कंपनी की कुछ ऐसी SUVs भी हैं, जिनका वेटिंग पीरियड काफी कम हो गया है। अर्बन क्रूजर हायराइडर एक बेहतरीन हाइब्रिड एसयूवी है, जिसका वेटिंग पीरियड अब 60 सप्ताह से कम हो गया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमतें 11.14 लाख रुपये से शुरू होती है। मोटे तौर पर चार वैरिएंट में उपलब्ध है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

मारुति अर्टिगा छोड़ इस 7-सीटर कार पर टूटे लोग, जनवरी में बढ़ा वेटिंग पीरियड; इसे घर लाने के लिए करना होगा 30 हफ्ते का इंतजार

सीएनजी वैरिएंट की डिमांड काफी ज्यादा

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) अगस्त 2022 से देश में बिक्री पर है। हालांकि, इस एसयूवी के लिए वेटिंग पीरियड अभी भी काफी लंबा है। पेट्रोल वैरिएंट की तुलना में सीएनजी वैरिएंट की डिमांड काफी ज्यादा है। आइए अब इस 5-सीटर एसयूवी का वैरिएंट-वाइज वेटिंग पीरियड जानते हैं।

हायराइडर का वेटिंग पीरियड

ग्राहकों में टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) के CNG वैरिएंट की हाई डिमांड देखी जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप अधिकतम वेटिंग पीरियड 60 सप्ताह तक है। हालांकि, हाइब्रिड और नियो-ड्राइव मॉडल का वेटिंग पीरियड क्रमशः 20 सप्ताह और 36 सप्ताह तक हो गया है। हालांकि, यह वेटिंग पीरियड स्थान, डीलरशिप, वैरिएंट ऑप्शन, कलर ऑप्शन और अन्य कारणों के आधार पर अलग हो सकती है।

टोयोटा हायराइडर का इंजन पावरट्रेन

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) को वर्तमान में चार वैरिएंट्स E, S, G और V में पेश कर रही है। यह एसयूवी तीन अलग-अलग पावरट्रेन नियो ड्राइव, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सीएनजी के साथ उपलब्ध है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को टक्कर देने वाली हायराइडर SUV की कीमतें 11.14 लाख रुपये से शुरू होती है और 20.19 लाख तक जाती है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

 अचानक सस्ती हुईं इस कंपनी की बाइक्स, कीमत में लगभग 50 हजार की कटौती; यहां जानिए लेटेस्ट कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *