Toyota to showcase electric and hybrid vehicles at Bharat Mobility Global Expo, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टोयोटा अब अपनी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाने जा रही है। अगले महीने 1 से 3 फरवरी 2024 तक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 आयोजित होने वाला है, जिसमें टोयोटा की ईवी नजर आएगी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor -TKM) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में अपने भागीदारी की घोषणा की है। इस एक्सपो के दौरान कंपनी ग्रो इंडिया-ग्रो विद इंडिया थीम के तहत अपने एडवांस ग्रीन टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट लाइन-अप और स्थानीयकरण पहल पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसमें कंपनी के इलेक्ट्रिक और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाहन भी नजर आएंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

 डीलरशिप पहुंचने लगा 21kmpl का माइलेज देने वाला हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का ये वैरिएंट, सबसे ज्यादा लोग इसे बुक कर रहे; जानिए खासियत

इलेक्ट्रिक और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन​​​​​​​

टोयोटा (Toyota) ने कहा कि उसके पवेलियन में इलेक्ट्रिक और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन होंगे। कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन पार्ट्स को स्थानीयकृत करने के प्रयासों पर जोर देगी। इसके अलावा कंपनी इस इवेंट में फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक वाहन, इलेक्ट्रिक फ्लेक्सी फ्यूल व्हीकल और सीएनजी वाहनों को भी शोकेस करेगी।

इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल

इसके अलावा कंपनी भारतीय सशस्त्र बलों समेत सामाजिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया एक इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल भी शोकेस करेगी, जो इस इवेंट में काफी खास होगा।

मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रही टोयोटा

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कंट्री हेड और कार्यकारी उपाध्यक्ष विक्रम गुलाटी ने कहा कि ग्लोबल ऑटोमोटिव परिदृश्य में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में भारत का उभरना इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बनाता है। उन्होंने ग्रीन टेक्नोलॉजी में भारतीय ऑटो उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए भारत सरकार और आयोजकों को धन्यवाद दिया।कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों और प्रमुख हितधारकों को कौशल प्रदान करने में शामिल रही है, जिससे 1,40,000 से अधिक व्यक्तियों को लाभ हुआ है। टोयोटा मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रही है, इसके मुख्य मॉडल इनोवा और फॉर्च्यूनर हैं, जिसको लगभग 90 प्रतिशत स्थानीय रूप से तैयार किया गया है। 

    डीलरशिप पहुंचने लगा 21kmpl का माइलेज देने वाला हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का ये वैरिएंट, सबसे ज्यादा लोग इसे बुक कर रहे; जानिए खासियत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *