ऐप पर पढ़ें
अगर आप निकट भविष्य में पावरफुल इंजन के साथ दमदार लोडिंग कैपेसिटी वाला पिक–अप खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। ऑटो सेक्टर की दिग्गज जापानी कंपनी टोयोटा अपनी पॉपुलर हिलक्स (Toyota Hilux) के फेसलिफ्टेड वर्जन को जल्द लॉन्च करने जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग हिलक्स को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि पिछले साल टाटा हिलक्स को इंडियन आर्मी के दस्ते में शामिल किया गया था। टोयोटा हिलक्स भारतीय सेना में शामिल होने वाली अगली फोर–व्हील ड्राइव व्हीकल बनी है। बता दें कि टोयोटा हिलक्स में इसके ग्रिल, लाइटिंग सेटअप और फ्रंट के साथ रियर बंपर को अपडेट किया गया है। आइए जानते हैं अपकमिंग हिलक्स पिक–अप के बारे में विस्तार से।
पावरफुल इंजन से लैस है पिक–अप
बता दें कि टोयोटा हिलक्स फेसलिफ्ट 2024 में एक नया 48 वोल्ट माइल्ड–हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। इसे 2.8 लीटर टर्बो डीजल, 4–सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया गया है। हालांकि, हिलक्स के चुनिंदा वेरिएंट में ही यह पावरट्रेन ऑप्शन मिला है। यह इंजन 204bhp की अधिकतम पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि हिलक्स में दी गई नई 48 वोल्ट माइल्ड–हाइब्रिड सेटअप का उपयोग केवल इंजन पंप, पंखे, लाइट और एयर कंडीशनिंग जैसी सपोर्टिंग सिस्टम को एनर्जी देने के लिए किया गया है। यानी कि ग्राहकों को पहले से बेहतर माइलेज मिलेगा।
शानदार कनेक्टिविटी से लैस है पिक–अप
हिलक्स माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट में 6 ऑफ–रोड ड्राइव मोड भी मिलते हैं जो चैलेंजिंग जगहों पर बेहतर परफॉर्म करने में सक्षम माने जाते हैं। इसके अलावा, अपडेटेड टोयोटा हिलक्स पिक–अप में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, हाई ट्रिम्स में दो रियर यूएसबी C–पोर्ट और एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पैड की फैसिलिटी मिलती है। वहीं, कार के अंदर डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और सभी साइड विंडो के लिए ऑटो अप डाउन फंक्शन जैसे फीचर मिलते हैं।
(प्रतीकात्मक फोटो-Toyota Hilux)