toyota corolla cross facelift suv showcased in thailand, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

टोयोटा ने कोरोला क्रॉस एसयूवी के फेसलिफ्टेड वर्जन को ग्लोबली शोकेस कर दिया है। कंपनी ने फेसलिफ्टेड कोरोला क्रॉस (Corolla Cross Facelift) को रिफ्रेश्ड फेसिया और नए फीचर्स के साथ थाईलेंड में अनवील किया है। कंपनी ने अपडेटेड एसयूवी को 4 ट्रिम ऑप्शन में शोकेस किया है। बता दें कि कार के बेस वेरिएंट की कीमत THB 999,000 (लगभग 23.10 लाख रुपये) से टॉप-स्पेक में 1,254,000 (29 लाख लगभग रुपये) तक जाती है। हालांकि, भारत में अभी इसके आने का कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

कुछ ऐसा है कार का इंजन

बता दें कि नॉन हाइब्रिड पावरट्रेन सेटअप में टोयोटा का 2ZR-FBE 1.8L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है जो 140 bhp की अधिकतम पावर और 177 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, हाइब्रिड 2ZR-FXE 1.8L इंजन 98 bhp की अधिकतम पावर और 142 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 72 bhp की अधिकतम पावर और 163 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

7-एयरबैग सेफ्टी से लैस है कार

दूसरी ओर सेफ्टी के लिए टोयोटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट दिया गया है। वहीं, कार ADAS टेक्नोलॉजी, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट, टीपीएमएस और 7-एयरबैग जैसे फीचर्स से लैस है। जबकि कार सेलेस्टाइल ग्रे मेटैलिक, मेटल स्ट्रीम मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, एटीट्यूड ब्लैक मीका और सीमेंट ग्रे मेटैलिक कलर में उपलब्ध है। 

कार में है 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

टोयोटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट में ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और HEV प्रीमियम लक्जरी ट्रिम में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। वहीं, कार में ग्राहकों को 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट भी मिलता है। इसके अलावा, कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले भी मिलता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *