स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और प्रीटोरिया कैपिटल्स के बीच सीजन-1 का फाइनल हुआ था। दोनों ही टीमें इस बार भी दावेदार हैं।
साउथ अफ्रीका की फ्रैंचाइज लीग SA20 की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है। लीग की विनर टीम को 15 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 7.3 करोड़ रुपए से संतोष करना होगा। लीग के मौजूदा सीजन में कुल 31 करोड़ रुपए की प्राइज मनी बांटी जाएगी।
लीग ने इंडिविजुअल अवॉर्ड के लिए भी प्राइज मनी घोषित की है। प्लेयर ऑफ द सीजन को सबसे ज्यादा 15.5 लाख रुपए मिलेंगे। यह लीग का दूसरा सीजन है। इसकी शुरुआत 10 जनवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा।
ग्राफिक में प्राइज मनी


10 जनवरी से शुरू होगा सीजन-2
SA20 लीग का दूसरा सीजन 10 जनवरी से शुरू होगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और जोबर्ग सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।
6 टीमों के बीच 4 फरवरी तक लीग स्टेज के 30 मुकाबले होंगे। 6 फरवरी को क्वालिफायर-1, 7 फरवरी एलिमिनेटर और 8 फरवरी को क्वालिफायर-2 खेला जाएगा। क्वालिफायर-1 और क्वालिफायर-2 की विजेता टीमों के बीच 10 फरवरी को सीजन-2 का फाइनल खेला जाएगा। सभी मुकाबले IPL की तरह होम और अवे फॉर्मेट में ही खेले जाएंगे।

सनराइजर्स ने जीता था पहला सीजन
SA20 का पहला सीजन 10 जनवरी से 12 फरवरी 2023 तक खेला गया था। सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने फाइनल में प्रीटोरिया कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। फाइनल मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। रूलोफ वान डर मेर्व प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। जबकि सनराइजर्स के कप्तान ऐडन मार्करम को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
लीग की सभी 6 टीमों के मालिक IPL वाले
SA20 में 6 टीमें हिस्सा लेती हैं, सभी के मालिक IPL में हिस्सा लेने वाली 6 टीमों के ही मालिक हैं। SA20 की 6 टीमें प्रीटोरिया कैपिटल्स, जोबर्ग सुपर किंग्स, सनराइजर्स ईस्टर्न कैप, पार्ल रॉयल्स, डरबन सुपर जायंट्स और MI केप टाउन हैं। टीमों के LOGO भी IPL टीमों की तरह ही हैं।
