मुंबई6 दिन पहले
- कॉपी लिंक

अगर आप 15 हजार रुपए के बजट में नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस कीमत में वीवो, रेडमी, पोको और मोटोरोला जैसे ब्रांड्स के कई फोन आते हैं।
इस रेंज के स्मार्टफोन्स में 108MP रियर कैमरा, 6500mAh बैटरी और AI असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। यहां हम आपको ऐसे 5 बजट 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहें हैं…
1.वीवो T4x 5G
वीवो के इस फोन में सबसे खास इसकी 6500mAh की बड़ी बैटरी है। इसके अलावा फोन 50MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ आता है।
कंपनी फोन को तीन वैरिएंट में पेश किया है। इसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज शामिल हैं। वीवो ने फोन की शुरुआती वैरिएंट की कीमत 13,999 रखी है।

2.आईक्यू Z10 x
Z10 x में 6500mAh की बड़ी बैटरी और 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में मीडिया टेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया है। जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फॉन्टच OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
स्मार्टफोन में 50MP कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। आईक्यू Z10 x को भी तीन स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹13,499 है। ग्राहकों को इसमें भी दो कलर अल्ट्रामरीन और टाइटेनियम मिलेंगे।
3.रेडमी 13 5G
स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 प्रोसेसर दिया गया है, जो कंपनी के ही ‘हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसके अलावा ‘रेडमी 13 5G’में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5530mAh की बैटरी दी गई है।
कंपनी ने दावा किया है कि रेडमी 13 5G का डिस्प्ले सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन को रेडमी ने तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक डायमंड, हवाइअन ब्लू और ऑर्केड पिंक में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। 6GB+128GB की कीमत 13,999 रुपए है।

4.मोटो g45
फोन में 6.5 इंच LCD HD+ डिस्प्ले, क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है।
मोटोरोला ने मोटो g45 को दो स्टोरेज वैरिएंट 4GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया है। इसके 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 8GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।

5. M7 प्रो
M7 प्रो 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने बजट फ्रेंडली फोन को 20MP सेल्फी कैमरा और 5110mAh बैटरी के साथ इंडियन मार्केट में उतारा है। इसमें आपको कम दाम में प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे।
पोको ने M7 प्रो 5G को दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया है। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 14,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है।
.
Top 5 smartphones below 15000
Budget smartphones 2025
Best camera phones under 15000
Gaming phone under 15000
Latest mobiles under 15000
Affordable smartphones India
Top budget phones 2025
15000 ke andar sabse achha mobile
Best battery phone under 15000