Agency:News18Hindi
Last Updated:
Forbes ने साल 2024 के लिए पूरी दुनिया के टॉप 10 सेलीब्रिटीज के नाम जारी किए हैं. इस लिस्ट में कुछ जाने पहचाने तो कुछ चेहरे नए भी लग सकते हैं. जानिये भारत के सेलीब्रिटीज इस लिस्ट में कितने हैं.

दुनिया के सबसे अमीर सेलीब्रिटी
हाइलाइट्स
- 2024 की टॉप 10 अमीर सेलिब्रिटीज में कोई भारतीय नहीं.
- जॉर्ज लुकास $5.5 बिलियन के साथ सबसे अमीर.
- माइकल जॉर्डन पहले अरबपति एथलीट बने.
Richest Celebrities 2024: अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि स्पोट्स और फिल्मी दुनिया में जितना ग्लैमर और ग्लिट्ज है, वो कहीं नहीं है. लेकिन इस ग्लैमरस दुनिया के बीच मनी भी मैटर करता है. इसलिए दुनियाभर की मशहूर हस्तियां चाहें वो फिल्मों से हों या म्यूजिक मैगनेट हो या स्पोर्ट्स का सरताज हो, अपने पेशे के अलावा इंवेस्टमेंट भी किया. धीरे-धीरे अपना एक साम्राज्य खड़ा कर दिया. आज हम आपकी मुलाकात दुनिया के उन 10 सबसे अमीर सेलीब्रिटीज (top 10 richest celebrities in the world) से कराने वाल हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट के साथ-साथ ब्रिलिएंस बिजनेस आइडिया की वजह से अकूत संपत्त बटोरी है.
यूबीएस की 2024 बिलियनेयर एम्बिशन रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2024 में 185 अरबपतियों के साथ दुनिया में तीसरे स्थान पर है, जो अमेरिका (835) और चीन (427) के बाद है. हालांकि, हैरानी ये है कि मनोरंजन या खेल से कोई भी भारतीय सेलिब्रिटी इस खास लिस्ट में नहीं है. आइए फोर्ब्स के अनुसार 2024 में शीर्ष 10 सबसे अमीर सेलिब्रिटी अरबपतियों पर एक नजर डालते हैं.
1. जॉर्ज लुकास :
$5.5 बिलियन के साथ इस लिस्ट में लुकास सबसे पहले स्थान पर हैं. स्टार वार्स के निर्माता लुकासफिल्म की बदौलत सबसे अमीर सेलिब्रिटी हैं, जिसे उन्होंने 2012 में डिज्नी को $4 बिलियन से अधिक में बेचा था.
2. स्टीवन स्पीलबर्ग :
$4.8 बिलियन के मालिक स्टीवन दूसरे सबसे अमीर सेलीब्रिटी हैं. स्पीलबर्ग साल 1994 में अरबपति बन गए, उन्होंने वेतन के बजाय अपनी फिल्मों के लिए ग्रॉस सेल परसेंटेज पर बातचीत की. यूनिवर्सल थीम पार्क से भी उनकी कमाई जारी है. उनकी सफलता में जॉज, जुरासिक पार्क और इंडियाना जोन्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं.
यह भी पढें : इस शख्स के पास है भारत की सबसे महंगी कार, कीमत है…, गौतम अडानी नहीं, ना जिंदल, नाम है…
3. माइकल जॉर्डन :
$3.2 बिलियन के साथ माइकल पहले अरबपति एथलीट हैं. उन्होंने नाइक के जॉर्डन ब्रांड के विज्ञापनों से $1.8 बिलियन से अधिक की कमाई की है. उनकी सबसे बड़ी वित्तीय सफलता साल 2023 में चार्लोट हॉर्नेट्स को $3 बिलियन में बेचने से मिली.
4. ओपरा विन्फ्रे :
$2.8 बिलियन के साथ ओपरा चौथे नंबर पर हैं. साल 2003 में वो पहली अश्वेत महिला अरबपति बनी. ओपरा ने अपना एक मीडिया साम्राज्य बनाया है. यही नहीं वह रियल एस्टेट और प्रोडक्शन कंपनियों में भी निवेश करती हैं.
5. जे-जेड :
इनकी संपत्ति $2.5 बिलियन है. हिप-हॉप सेग्मेंट से आने वाले ये पहले अरबपति है. इन्होंने अपने शैम्पेन ब्रांड, आर्मंड डी ब्रिग्नैक का 50% हिस्सा LVMH को कम से कम $300 मिलियन में बेच दिया और डी’यूसे कॉन्यैक में बहुमत हिस्सेदारी $750 मिलियन में बकार्डी को बेची. उनके निवेश में उबर और ब्लॉक शामिल हैं.
6. किम कार्दशियन :
रियलिटी स्टार से उद्यमी बनीं किम के पास भी बेशुमार दौलत है. वो $1.7 बिलियन की मालकीन हैं. किम ने स्किम्स से अपना भाग्य बनाया, जो 2023 में $4 बिलियन का मूल्य वाला शेपवियर ब्रांड है और KKW ब्यूटी, जिसे उन्होंने बंद करने से पहले 2020 में $200 मिलियन में 20% हिस्सेदारी बेची थी.
7. पीटर जैक्सन :
द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स और द हॉबिट के डायरेक्टर $1.5 बिलियन के मालिक हैं. उन्होंने अपनी विजुअल इफेक्ट कंपनी, वेटा डिजिटल से खूब पैसा बनाया है. साल 2021 में, उन्होंने इसका एक हिस्सा यूनिटी सॉफ्टवेयर को बेच दिया, जिससे उन्हें लगभग 1 बिलियन डॉलर नकद और स्टॉक मिला.
8. टायलर पेरी :
पेरी ने टीवी, फिल्मों और स्टेज शो में अपने तीन दशक के करियर से $1 बिलियन से अधिक की प्रीटैक्स कमाई की है. उनकी कुल संपत्ति $1.4 बिलियन है. उन्हें प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल को उनके शाही कर्तव्यों से मुक्त होने पर अपना लॉस एंजिल्स का घर उधार देने के लिए भी जाना जाता है.
9. रिहाना :
पॉप स्टार रिहाना की संपत्ति $1.4 बिलियन है. उनके पास दो बिलियन डॉलर के ब्रांड, फेंटी ब्यूटी, जो LVMH के साथ को-पार्टनरशिप में है और सैवेज एक्स फेंटी में हिस्सेदारी है. बारबाडोस में जन्मी गायिका, जिसका असली नाम रॉबिन फेंटी है, ने सौंदर्य प्रसाधन और लिंगरी में एक बिजनेस एंपायर खड़ा किया है, जिससे वह इतिहास की सबसे धनी महिला संगीतकारों में से एक बन गई है.
10. टाइगर वुड्स :
विवादों से गहरा नाता रखने वाले टाइगर वुड्स के पास $1.3 बिलियन की संपत्ति है. टाइगर वुड्स उन चंद एथलीटों में से एक हैं जो अपने खेल में एक्टिव रहते हुए भी अरबपति बन गए हैं. पांच बार के मास्टर्स विजेता ने अपने करियर में $1.7 बिलियन से ज्यादा की कमाई की है, जिसमें से ज्यादातर एंडोर्समेंट से है. नाइकी के साथ उनकी तीन दशक की साझेदारी जनवरी में समाप्त हो गई, जिसके बाद उन्होंने सन डे रेड ब्रांड लॉन्च किया.
New Delhi,Delhi
February 22, 2025, 20:13 IST
.