
नीता अंबानी महंगे और कीमती गहनों की शौकीन हैं, ऐसे में उनके गले में लटक रही मोतियों की माला ये बता रही है कि यह एक रॉयल फैशन स्टेटमेंट है. उन्होंने फ्री-प्लेट साड़ी के साथ मोतियों के हार को चुना है.

अंबानी परिवार की बड़ी बहू की भी पसंद उनकी सासू मां जितनी खास है और उन्होंने भी अपने घर खास फंक्शन के लिए हेवी कलरफुल लहंगे के साथ मल्टी लेयर मोतियों की माला को चुना है.

मॉडर्न जमाने के साथ फैशन में भी कई तरह के बदलाव आए. ऐसे में सारा अली खान ने मोतियों की माला को एक हॉल्टर नेक ब्लाउज में कन्वर्ट कर दिया.

दीपिका पादुकोण भी मोतियों की मदद से एक ऐसी नेक एक्सेसरीज को पहन चुकी हैं, जो उनके ब्लाउज को बेहतरीन तरीके से कॉम्प्लिमेंट कर रहा है.

जान्हवी कपूर के इस स्टाइलिश और ग्लैमरस आउटफिट पर मोतियों से काम किया गया है. ऐसे में इसे कॉम्पलिमेंट करने के लिए उन्होंने गले में भी मल्टी लेटर मोतियों की माला पहन रखी है.

सोनम कपूर एक फैशनिस्टा हैं, और उन्होंने अपने सिंपल व्हाइट आउटफिट को कॉम्पलिमेंट करने के लिए गले में मोतियों का एक चोकर सेट पहना, जिसके साथ कुंदन के हार को भी पेयर किया है.

मोतियां कंगना रनौत की पसंदीदा हैं, तभी तो वे अक्सर ही किसी भी तरह के सूट और साड़ी के साथ मोतियों की माला पहने हुए नजर आ जाती हैं. इस तस्वीर में उन्होंने गुलाबी रंग की सूती साड़ी के साथ गले में मल्टीपल पर्ल चोकर सेट पहन रखा है.
Published at : 30 Mar 2024 10:05 PM (IST)
Tags :