Tiger Shroff’s 34th birthday | टाइगर श्रॉफ का 34वां जन्मदिन: अक्षय कुमार ने किया मजाकिया अंदाज में विश, वीडियो लगाकर लिखा- तेरे साथ मस्ती करने में अलग मजा आता है

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज टाइगर श्रॉफ अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर अक्षय कुमार ने उन्हें एक मस्तीभरे अंदाज में बर्थडे विश किया।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया ​​​​​​
अक्षय कुमार ने आज सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का एक छोटा सा वीडियो लगाया। वीडियो में हाथों में बंदूक लिए टाइगर एक दरवाजा खोलने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वे दरवाजे को खोलने के लिए जोर-जोर से पैर मारते हैं। लेकिन दरवाजा खुलता नहीं है। इतने में अक्षय वहां आते हैं और दरवाजा बाहरी तरफ से आसानी से खोल देते हैं।

अक्षय कुमार ने कैप्शन लिखा- यार छोटे, तेरे साथ मस्ती करने में अलग ही खुशी मिलती है। तेरे जन्मदिन के मौके पर मैं चाहता हूं कि जिंदगी के सारे दरवाजे तेरे लिए अपने आप खुल जाएं। तुम एक चमकदार सितारे हो टाइगर। हमेशा चमकते रहो। आगे अक्षय ने एक ‘गले लगने’ का इमोजी भी बनाया।

पहली बार साथ दिखेंगे अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ
9 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पहली बार एक-साथ नजर आएंगे। इसे ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास जफर ने बड़े पैमाने पर शूट किया है। फिल्म में आर्मी ऑफिसर्स के किरदार में दिखेंगे अक्षय और टाइगर। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के रोल में नजर आएंगे। उनके अलावा इसमें सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर और रोनित रॉय भी अहम किरदारों में होंगे।

टाइगर श्रॉफ ने ‘हीरोपंती’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था
टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ एक्टर और मां आएशा फिल्म प्रोड्यूसर हैं। इसके बावजूद टाइगर को पहली फिल्म अपने दम पर ही मिली। पेरेंट्स चाहते तो उनके लिए फिल्म बना सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और टाइगर को अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए कहा। 2012 में टाइगर को फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म ‘हीरोपंती’ में मौका दिया।

‘हीरोपंती’ में डेब्यू करने से पहले टाइगर ने 3 साल तक बॉडी फ्लैक्सिबिलिटी और मोशन की ट्रेनिंग ली थी। ‘हीरोपंती’ के डायरेक्टर शब्बीर खान थे। 2012 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और 2014 में रिलीज हुई।

इस फिल्म से टाइगर के अलावा कृति सेनन ने भी डेब्यू किया था। फिल्म को कॉमर्शियल सक्सेस मिली और टाइगर की डांसिंग स्किल्स और एक्टिंग सीक्वेंस की काफी तारीफ हुई। टाइगर ने आमिर खान को फिल्म ‘धूम-3’ की शूटिंग के दौरान बॉडी बनाने में हेल्प की थी।

इसके बाद उन्होंने ‘बागी’, ‘ए फ्लाइंग जट्ट’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ जैसी कई फिल्मों में लीड रोल प्ले किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *