अर्पित बड़कुल/दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के ग्रामीणों इलाकों में पाये जाने वाला कांटेदार और हरा चौड़ा पत्ता शरीर में होने वाले हड्डियों के दर्द को महज 12 दिनों में दूर कर देगा. इस औषधि में लंबे-लंबे कांटेदार कांटे आते हैं, जो काफी नुकीले होते हैं.इस कांटेदार पत्ते को स्थानीय लोग नागफनी के नाम से जानते हैं.जो शरीर की हड्डियों के दर्द को दूर करने के लिए आयुर्वेद में नागफनी रामबाण औषधि मानी जाती है.
इस कांटेदार नागफनी में से कांटों को आग में भूनकर नष्ट करने के बाद इस औषधि के चौड़े पत्ते को तवे पर भूनकर दर्द वाली जगह पर लगाने से दर्द में आराम मिल जाता है.यदि दर्द कुछ ही दिनों पुराना है,तो वो दर्द बिल्कुल ठीक हो जाता है. इसके अलावा ये औषधि पौधा शरीर के विभिन्न रोग जैसे खून को साफ करने में कारगर दवा का काम करता है.इसके अलावा ये कांटेदार पौधा फोड़ा फुंसियों के लिए अत्यंत लाभकारी माना गया है.
नुकीले कांटे को आग में भूनकर और हरे पत्ते के साथ करें लेप…
आयुर्वेद चिकित्सक डॉ अनुराग अहिरवार ने कहा कि ये कांटेदार औषधीय पौध ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से मिल जाती हैं. खासकर साइटिका के दर्द के लिए ये औषधि काफी अच्छी होती है. इसका इस्तेमाल हमें सावधानी पूर्वक करना चाहिए. नागफनी को पौधे से अलग करके इसके कांटों को आग में भूनकर नष्ट करने के बाद इस औषधि के चौड़े पत्ते को तवे पर भूनकर दर्द वाली जगह पर लगाने से दर्द बिल्कुल ठीक हो जाता है. इसके अलावा ये औषधि शरीर की विभिन्न रोग जैसे खून को साफ करने में भी कारगर है, फोड़ा फुंसियों के लिए अत्यंत लाभकारी होती है.वहीं इसके फूल-पत्तियां भी काफी फायदेमंद मानी गई हैं. विशेषकर यह शरीर के दर्द के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
.
Tags: Damoh News, Health News, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 18:15 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.