This temple of Bholenath opens only once a year how to reach here

महाशिवरात्रि आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है. इस दिन भक्त महाकाल की भक्ति में लीन हो जाते हैं. इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाया जाएगा. भगवान शिव के मंदिरों में इस दिन काफी भीड़ होती है. भारत में महादेव, देवों के देव, के कुछ अनूठे मंदिर हैं जो विभिन्न कारणों से चर्चा में रहते हैं. देश में एक ऐसा शिव मंदिर है जो साल में केवल एक बार खुलता है. हजारों लोग यहां दर्शन करने आते हैं.

6-12 ही खुलता है मंदिर

इस मंदिर का नाम सोमेश्वर महादेव मंदिर है जो मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित है. इस मंदिर के साथ एक विवादित इतिहास जुड़ा हुआ है, इसलिए इसके दरवाजे महाशिवरात्रि को केवल एक बार खुलते हैं. सोमेश्वर महादेव के दरवाजे शिवरात्रि के दिन सुबह 6 बजे खुलते हैं और माना जाता है कि ये दोपहर 12 बजे तक बंद हो जाते हैं.

12वीं सदी में बना था मंदिर

यहां दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुटती है. यहां शिवरात्रि के दौरान एक विशाल मेला भी आयोजित होता है. हालांकि मंदिर के दरवाजे बंद होते हैं, लोग बाहर से ही भगवान शिव के सामने झुकते हैं और पूजा अर्पित करते हैं. इसके अलावा, भक्त यहां अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए दरवाजे पर एक कपड़ा बाँधते हैं. कहा जाता है कि यह मंदिर 12वीं सदी में बना गया था. 

रायसेन किले के पास हैं ये भव्य मंदिर

इसे मुघल शासक के साथ विवाद के कारण लंबे समय तक बंद किया गया था. इस मंदिर के दरवाजे 1974 तक बंद रहे, लेकिन एक अभियान के बाद इसके दरवाजे खुल गए. तब से अब तक इस मंदिर का दरवाजा शिवरात्रि के दिन कुछ घंटों के लिए ही खुलता है. इस मंदिर का खास बात यह है कि यह प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रायसेन किले के पास है. यहां आने वाले पर्यटक इस मंदिर को देखने भी आते हैं.

ये भी पढ़ें : Assam के फेमस प्लेस गुवाहाटी जाने में कितना आएगा खर्च? कैसे पहुंचे यहां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *