This plant works like Sanjeevani herb in many serious diseases, know its uses… – News18 हिंदी

02

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने बताया कि यह कैंसर, मिर्गी, जुकाम, बुखार, खांसी, गठिया, छाती की संकुचन, मधुमेह, दांतों के रोग, मसूड़ों के संक्रमण, मसूड़ों का दर्द, त्वचा के रोग, सूजन, फोड़े, छाले, पसीना या चमड़े में जलन, कब्ज, पेट दर्द, गैस, उल्टी इत्यादि में बेहद फायदेमंद है. इसके पत्ते या तने का कल्प बनाकर लेप करने से पुराने से पुराने घाव भर जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *