this oneplus smartphone finally gets android 14 based latest oxygen os update – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus के डिवाइसेज की पहचान उनकी प्रीमियम बिल्ड-क्वॉलिटी के अलावा क्लीन सॉफ्टवेयर अनुभव के चलते है। कंपनी ने पिछले साल अक्चूबर में अपना पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open लॉन्च किया था। आखिरकार प्रीमियम प्राइस-पॉइंट पर लॉन्च हुए इस डिवाइस के लिए लेटेस्ट Android 14 अपडेट रिलीज कर दिया गया है।

कंपनी ने Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 की टेस्टिंग पहली ही शुरू कर दी थी। हालांकि,  बीटा वर्जन के साथ लेटेस्ट फीचर्स का फायदा चुनिंदा यूजर्स को ही मिल रहा था। अब स्टेबल अपडेट के जरिए फाइल डॉक, कंटेंट एक्सट्रैक्शन और स्मार्ट कटआउट  जैसे फीचर्स का फायदा सभी फोल्डेबल स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा।

सबसे पावरफुल OnePlus 12 पर बंपर डिस्काउंट, यहां मिल रहा है मौका

इतनी है OnePlus Open की कीमत

भारतीय मार्केट में वनप्लस फोल्डेबल फोन की कीमत 1,39,999 रुपये रखी गई है और इसे सिंगल 16GB रैम के साथ 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में खरीजा  जा सकता है। यह फोन एमराल्ड ग्रीन और वोएगर ब्लैक कलर ऑप्शंस उपलब्ध है। ग्राहक OnePlus Open को कंपनी वेबसाइट के अलावा Amazon से खरीद सकते हैं। 

ऐसे हैं OnePlus Open के स्पेसिफिकेशंस

फोल्डेबल फोन में 7.82 इंच का फ्लुएड AMOLED डिस्प्ले 2800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। बाहर सेकेंडरी स्क्रीन  है, जिसपर 6.31 इंच का डिस्प्ले 2K रेजॉल्यूशन के साथ मिलता है। दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट ऑफर करते हैं। इसमें दमदार Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।

50MP सेल्फी और 200MP मेन कैमरा फोन 13,500 रुपये सस्ते में, 19GB रैम भी

कैमरा की बात हो तो सेटअप में 48MP प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ, 64MP टेलीफोटो लेंस और 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 20MP प्राइमरी और 32MP सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसकी 4805mAh क्षमता वाली बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *