this much salary will increase of government employees after four percent increase in DA know the details

DA Hike: कुछ ही दिनों बाद होली है. और होली से ठीक पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. कल यानी 7 मार्च को केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा कर दिया है. पहले जहां महंगाई भत्ता 40% मिलता था. अब बढ़कर वह 50% हो जाएगा. इसके साथ ही कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस यानी एचआरए भी बढ़ाया गया है. आइए जानते हैं महंगाई भत्ते के बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ जाएगी.

 डीए के बढ़ने के बाद कितनी बढ़ेगी सैलरी?

सरकार ने कल महंगाई भत्ता 4% बढ़ा दिया है. इसके बढ़ने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी कैसे बढ़ेगी चलिए इसे समझते हैं. अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी को सैलरी में ₹36000 बेसिक पे के तौर पर मिलते हैं. तो 46% के महंगाई भत्ते के हिसाब से ₹16560 रुपए बनते हैं. अब महंगाई भत्ता जब 50% हो गया है. तो फिर ₹16560 की बजाय 18000 रुपए मिलेंगे. यानी कि डीए बढ़ाने के बाद 1440 रुपए सैलरी में बढ़कर मिलेंगे.  उसी तरह अगर किसी कर्मचारी को ₹60000 बेसिक पे के मिलते हैं. तो उसे ₹27600 उसमें महंगाई भत्ते के तौर पर मिलते हैं. लेकिन अब महंगाई भत्ते के बढ़ने के बाद यह राशि ₹30000 हो जाएगी. यानी की ₹2400 की बढ़ोतरी होगी. 

HRA भी बढ़ाया गया

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जहां महंगाई भत्ते में जफा हुआ है तो वहीं HRA में भी बढ़ोतरी हुई है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के तहत HRA में इजाफे के लिए शहरों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. यह कैटेगरी हैं X,Y और Z. पहले जहां X कैटेगरी में 27 ,Y में 18 और Z में 9 फीसदी HRA दिया जाता था. तो वहीं अब यह क्रमश: 30, 20, 10 फीसदी मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: LPG सिलेंडर में 100 रुपये की कटौती का ऐलान, अब आपको कितने का मिलेगा एक गैस सिलेंडर?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *