This is the most demanded beauty expert of Begusarai, you will be surprised to know her monthly earnings. – News18 हिंदी

नीरज कुमार/बेगूसराय. कई बार महिलाओं को कहते सुना जाता है कि शादी होने के कारण वह अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाई. ऐसी महिलाओं के लिए बिहार के बेगूसराय जिले की सीमा कुमारी मिसाल बन गई हैं. महज दो साल पहले सीमा ने जीविका से ब्यूटी एक्सपर्ट की ट्रेनिंग ली और कुछ कर्ज लेकर पार्लर खोल लिया. अपने हाथों के हुनर से वह दुल्हन को कैटरीना कैफ से लेकर पूनम दुबे जैसी सेलेब्रिटी का लुक आसानी से दे देती है. सीमा आज बेगूसराय में ब्यूटी पार्लर से सबसे ज्यादा कमाने वाली महिलाओं की लिस्ट में भी शामिल हो गई है. सीमा कहती हैं कि आप दुनिया की बातों को अनसुनी करें और अपने अंदर की प्रतिभा को निखार कर सफलता हासिल करें.

सीमा कुमारी ने लोकल 18 बिहार से अपनी कहानी साझा करते हुए बताया कि शादी के बाद वह अपने ससुराल खोदावंदपुर प्रखंड के मुसहरी गांव आ गई. यहां आने के बाद अपने दम पर कुछ करने की चाहत में वह जीविका से जुड़ गई. बीआरपी जूही कुमारी की मदद से उसे ब्यूटी पार्लर की एक महीने की ट्रेनिंग मुफ्त में मिल गई और इसके बाद बीपीएम मनोज कुमार ने उसे जीविका से 50 हजार का लोन दिला दिया. इस तरह से सीमा का स्टार्टअप शुरू हो गया. इसके बाद वह धीरे-धीरे अपनी मेहनत से पहचान बनाती चली गई. इनके यहां आने वाले ग्राहकों को कम चार्ज में बेहतर लुक मिल जाता है. उन्होंने बताया कि एब्रो बनाने से लेकर कैटरीना कैफ, पूनम दुबे, अक्षरा सिंह जैसी लुक की डिमांड यहां के महिलाएं ज्यादा करती हैं.

यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: इस दिन शुरू हो रहा है चैती छठ, सूर्य देव की बरसेगी कृपा, परेशानियों से भगवान करेंगे रक्षा

रोजाना 10 हजार से ज्यादा की कमाई
सीमा का व्यवसाय अच्छा चल रहा है. आज उसकी महीने की कमाई लाखों में है. सीमा ने अब तक कई महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें ब्यूटी पार्लर के व्यवसाय से जोड़ा भी है. सीमा का कहना है कि ब्यूटी पार्लर साल भर चलने वाला व्यवसाय है. यह अलग बात है कि लग्न के दिनों में ज्यादा भीड़ रहती है. सामान्य दिनों में भी उसके यहां रोजाना 10 से 15 महिलाएं मेकअप कराने के लिए आती रहती हैं, जबकि लग्न के समय में यह संख्या दोगुनी हो जाती है. उनके पार्लर में सबसे कम चार्ज आइब्रो का 30 रुपए है, जबकि दुल्हन के एक्ट्रेस लुक का चार्ज रेट 8 हजार से स्टार्ट होता है. सीमा की मानें तो औसतन रोजाना 10 हजार से ज्यादा की कमाई हो जाती है.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Business at small level, Local18, Success Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *