this is the most costliest city to live in india know the details

India’s Most Costliest City To Live: लोग अक्सर काम के सिलसिले में अपना शहर छोड़ कर दूसरे शहर जाते हैं. अपने शहर में तो लोगों के पास रहने के लिए अपना घर होता है. लेकिन दूसरे शहर जाकर उन्हें किराए पर रहना पड़ता है. भारत के कई शहर ऐसे हैं जहां आराम से किराए पर रह सकते हैं. वहां रहने के लिए आपको ज्यादा खर्च उठाने की जरूरत नहीं होती. लेकिन भारत के कुछ शहर ऐसे हैं. जहां रहना हर किसी के बस की बात नहीं है. उन शहरों में एक कमरे का किराया ही इतना होता है कि किसी के पूरे महीने की सैलरी चली जाए उसमें. आईए जानते हैं भारत के सबसे महंगे शहर में रहना कितना महंगा होता है.

मुंबई में किराए पर रहना काफी महंगा

मुंबई जिसे सपनों का शहर भी कहा जाता है. कहते हैं यह शहर सोता नहीं है. यहां भारत का पूरा बॉलीवुड रहता है. यहां भारत के सबसे अमीर व्यक्ति  मुकेश अंबानी का घर है. यहां क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले  सचिन तेंदुलकर रहते हैं. रहने के लिए मुंबई शहर भारत का सबसे महंगा शहर है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिसटिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में मुंबई शहर रहने के मामले में महंगाई पर 353वीं रैंक पर है. लेकिन भारत में पहले स्थान पर है. सेंट्रल मुंबई में एक कमरे के फ्लैट का महीने का किराया 533 यानी तकरीबन 45,600 भारतीए रुपए हैं. जो  किराए पर रहने के लिए इस शहर को भारत सबसे महंगा शहर बनाता है. 

क्यों है मुंबई में रहना इतना महंगा?

मुंबई को भारत की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है. शेयर मार्केट का कारोबार भी मुंबई में होता है. मुंबई में साल दर साल लोग दूसरे राज्यों से रहने के लिए आ रहे हैं. मुंबई में घरों की डिमांड ज्यादा है. बहुत से लोग किराए पर घर ले रहे हैं. तो ऐसे में मकान मालिक के पास मनमर्जी किराया वसूलने का मौका होता है. क्योंकि एक मकान के लिए बहुत सारे किराएदार लाइन में होते हैं. इसलिए यहां किराया इतना ज्यादा होता है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: किसान योजना की किस्त जारी होने के बाद सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, कर सकते हैं शिकायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *