पिछले साल की तरह इस साल भी आईपीएल का खिताब अपने नाम करने 10 टीमें मैदान में उतरेंगी. इस साल मैदान पर कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी भी होगी.
जिनमें ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, पेट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल है. बता दें मिचेल स्टार्क आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. उन्हें KKR ने 24.75 करोड़ में खरीदा है.
आईपीएल 2024 की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री भी शुरू हो गई है. आप भी घर बैठे अपने टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको पेटीएम इंसाइडर पर जाना होगा.
पेटीएम इंसाइडर से ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए आपको वेबसाइट के इस लिंक https://insider.in/ipl-indian-premier-league पर जाना होगा.
इसके बाद आपको अपना शहर सेलेक्ट करना होगा. और फिर उसी हिसाब से आपके सामने आने वाले मैचों की टिकट दिख जाएंगी.
आप चाहे तो टीमों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के भी टिकट बुक कर सकते हैं. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स की टीमों के मैचों की टिकट. आप इन टीमों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.
Published at : 16 Mar 2024 02:51 PM (IST)