this is how you can find the list of private hospitals comes under ayushman bharat yojana

केंद्र सरकार नो साल 2018 में गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए एक स्वास्थ्य बीमा योजना चलाई. इस योजना का नाम था प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना. जिसे पीएमजेएवाई यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहते हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अच्छा इलाज महुैया करवाना था. 

इस योजना के तहत लाभार्थी को 5 लाख तक का सालाना इलाज मुफ्त मिलता है. फिलहाल यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है. इसमें न सिर्फ सरकारी बल्कि प्राइवेट अस्पताल भी जुड़े हुए हैं.  आयुष्मान भारत योजना के तहत लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों के बारे में कैसे पता करें. आइए जानते हैं.

इस तरह चेक करें प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट

अगर आपको आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट देखनी है. तो उसके लिए आपको प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट hospitals.pmjay.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको वहां बहुत सारे ऑप्शन दिखाई दे जाएंगे. जिसमें आपको राज्य, जिला के साथ और भी ऑप्शन दिखेंगे. उनमें एक ‘टाइप’ का ऑप्शन भी होगा. 

जिसमें आपको पब्लिक, प्राइवेट अस्पतालों का ऑप्शन मिल जाएगा. आप सभी ऑप्शन चुनने के बाद टाइप में जाकर प्राइवेट ऑप्शन चुनकर सर्च करें. इसके बाद आपके जिले में मौजूद सभी प्राइवेट अस्पताल आपको दिख जाएंगे. आप चाहें तो सीधा अस्पताल में कॉल करके संपर्क भी कर सकते हैं. 

किन्हें मिल सकता है लाभ? 

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को लाभ देने के लिए लाया गया था. इस योजना का लाभ दिहाड़ी मजदूर ले सकते हैं. या जो जिनके पास जमीन नहीं है या जिनके परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य हैं. या जो आदिवासी हैं. या फिर वह लोग जो अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं. इन्हें इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: बेटी पैदा होने पर किस राज्य में मिलते हैं दो लाख रुपये? सरकार चलाती है स्कीम

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *