This is how Ayushmann and Aparshakti Khurana looked 21 years ago, Ayushmann khurana, Apaarshakti khurana, cahnnel v show pop stars video | 21 साल पहले ऐसे दिखते थे आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना: टैलेंट शो का ऑडिशन वीडियो किया शेयर, क्लिप में ‘खुराना ब्रदर्स’ गाना गाते नजर आए

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • This Is How Ayushmann And Aparshakti Khurana Looked 21 Years Ago, Ayushmann Khurana, Apaarshakti Khurana, Cahnnel V Show Pop Stars Video

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अपारशक्ति खुराना ने हाल ही में भाई आयुष्मान खुराना के साथ 21 साल पुराना एक वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप में दोनों भाई सिंगिंग ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

आयुष्मान खुराना अपने पूरे परिवार के साथ।

आयुष्मान खुराना अपने पूरे परिवार के साथ।

अपारशक्ति खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया
आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना काफी सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने रोडीज और चैनल वी पॉप स्टार्स जैसे रियलिटी शो के लिए ऑडिशन दिया था। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आयुष्मान और अपारशक्ति जज पलाश सेन, पूरब कोहली और मेहनाज के सामने ऑडिशन देने के लिए खड़े नजर आते हैं।

2003 की इस क्लिप में आयुष्मान और अपारशक्ति दोनों स्टूडेंट्स थे। वीडियो की शुरुआत में वे खुद का नाम बताते दिखाई देते हैं। अपारशक्ति के नाम पर वहां बैठे जज को हंसी आती है। वे अपारशक्ति की तुलना डालडा घी से करते हैं। इस पर आयुष्मान कहते हैं- उनके पास अनलिमिटेड शक्ति है। फिर दोनों भाई फिल्म ‘दिल चाहता है’ का गाना ‘कोई कहे कहता रहे’ गाते नजर आते हैं। आयुष्मान और अपारशक्ति वीडियो में मुस्कुराते हैं, जब उन्हें पता चलता है कि वे दोनों फाइनल में पहुंच गए हैं। आयुष्मान खुराना आगे यह भी खुलासा करते हैं कि कॉम्पिटीशन के आखिरी दिन उनका एग्जाम है।

यूजर्स को ये ‘थ्रोबैक वीडियो’ काफी पसंद आ रहा है
जहां एक यूजर ने हार्ट इमोजी बनाया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- अद्भुत। भगवान आप दोनों पर बहुत दयालु रहे हैं। बहुत कम लोगों को जीवन में इतना कुछ मिलता है।

वीडियो हो रहा है वायरल
एक्स अकाउंट पर पोस्ट की गई इसी क्लिप के एक दूसरे वीडियो में दिखाया गया है कि आयुष्मान को शो की तरफ से कॉल आता है। आयुष्मान को बताया जाता है कि उन्हें चंडीगढ़ से मुंबई जाना है क्योंकि उनका नाम कॉम्पिटीशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। आयुष्मान ये बात सुनकर बहुत खुश हो जाते हैं।

आयुष्मान की प्रोफेशनल जर्नी
आयुष्मान ने अपना करियर एंकर और रेडियो जॉकी के तौर पर शुरू किया था। लेकिन उन्हें पहचान 2004 में शो एमटीवी रोडीज का दूसरा सीजन जीत कर मिली। 2012 में फिल्म ‘विक्की डोनर’ से उन्होंने फिल्मों में एंट्री ली। स्पर्म डोनेशन पर बेस्ड इस फिल्म को काफी पसंद किया गया और साथ ही आयुष्मान की एक्टिंग भी। फिल्म में उन्होंने एक गाना (पानी दा रंग) भी गाया था। हालांकि, ‘विक्की डोनर’ के बाद आयुष्मान की फिल्में ‘नौटंकी साला’, ‘बेवकूफियां’, ‘हवाईजादा’ बॉक्सऑफिस पर असफल साबित हुई। लेकिन फिल्म ‘दम लगा के हईशा’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘बधाई हो’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘बाला’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में शानदार एक्टिंग दिखाकर आयुष्मान ने ऑडियंस और क्रिटिक्स की वाहवाही लूटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *