This Hill Station Of Chhattisgarh Is Best For Winter Vacation You Will Feel Like Kashmir

दिसंबर और जनवरी के महीने में ठंडी सबसे अधिक होती है. इस मौसम में रजाई से बाहर नहीं आने का मन करता है. फिर भी यात्रा के शौकीन लोग नए स्थानों में घूमने का मन बनाते हैं. हम आपको ऐसे एक स्थान के बारे में बताएंगे जहां आप छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं. यह एक ऐसी जगह है जहां आपको बार-बार जाने का मन होगा. हम आपको छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जिसे इस राज्य का स्वर्ग कहा जाता है.

हरियाली और झरना

छिरमिरी हिल स्टेशन छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में है. छिरमिरी उन जगहों में से एक है जो भारत में स्वाभाविक रूप से धनी है. चाहे वह बहुत हरियाली हो या अनगिनत झरनों का सुख. हम आपको बताते हैं कि यह छत्तीसगढ़ का यह सुंदर हिल स्टेशन समुद्र स्तर से 579 मीटर की ऊचाई पर स्थित है. इस स्थान को यात्रा के प्रेमी लोगों के लिए स्वर्ग से कम नहीं माना जा सकता है.

कहां घूमें

यदि आप आध्यात्मिकता में रुचि रखते हैं, तो आप मंदिर से शुरुआत कर सकते हैं. रतनपुर के जगन्नाथ मंदिर, गुफा मंदिर और महामाया मंदिर की यात्रा करके आप भगवान और देवियों के आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद, आप यहां के झरनों का आनंद ले सकते हैं. यहां आपको कई झरनें देखने को मिलेंगे. आप अमृतधारा, अकूरी नाला, रमधा जैसे झरनें देख सकते हैं. यहां झमझमाते हुए गिरते पानी को देखकर मन बहुत खुश होगा.

कैसे आएं चिरमिरी 

आप हवाई यात्रा करके या ट्रेन से चिरमिरी जा सकते हैं. हवाई यात्रा के लिए रायपुर के स्वामी विवेकानंद अन्तरराष्ट्रीय  हवाई अड्डे पर उतरना होगा. फिर वहां से बस या टैक्सी से 318 किलोमीटर दूर चिरमिरी जाना होगा. अगर आप ट्रेन से आना चाहते हैं तो  छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर रेलवे स्टेशन आना होगा. यहां से चिरमिरी लगभग 99 किमी दूर है.

ये भी पढ़ें : नए साल पर भीड़भाड़ से दूर ये 5 बेहतरीन जगहें, जहां यादगार बना सकते हैं अपनी शाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *