this ai enabled camera guard your house 24 hours know all details here ttv

अक्सर हम जब कभी भी घर से दुर निकलते हैं, तो घर की सेफ्टी को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं कि कही कुछ चोरी ना हो जाए. ऐसे में अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. शाओमी ने भारत में एक नए सिक्योरिटी कैमरा Xiaomi 360 Home Security Camera 2K को लॉन्च कर दिया है. शाओमी के इस लेटेस्ट होम सिक्योरिटी कैमरा की कीमत 3299 रुपये रखी है. इस सिक्यूरेटी कैमरा को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि यह कैमरा 256 जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है. मतलब फइल स्टोरेज की समसया बिल्कुल ही नहीं होने वाली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *