उधव कृष्ण/पटना. एक कहावत है कि संघर्ष जितना कठिन होता है उसका परिणाम भी उतना ही श्रेष्ठ होता है. इस कहावत को सच कर दिखाया है पटना जिले के पभेरी मोड़ की रहने वाली प्रभा कुमारी ने. वह सब्जी, फलों और पेड़-पौधों के अवशेषों और बीजों से कई तरह के खिलौने बनाती हैं. लोकल 18 से अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए प्रभा कहती है कि जिन खिलौनों को बनाने के कारण कभी उसे ताने सुनने को मिलते थे, उन्हीं ईको फ्रेंडली खिलौनों के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सम्मानित किया है.
प्रभा बताती है कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही स्कूल में हुई है. रवींद्र बालिका स्कूल में जब वह 8वीं कक्षा में पढ़ रही थी तो उसे अपने एक मित्र से बिहार बाल भवन के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद प्रभा ने यहां एडमिशन ले लिया. प्रभा की मानें तो यहां आकर ही उसे अपनी कला को जानने और समझने का मौका मिला. हालांकि, घरवालों ने 10वीं के बाद ही उसकी शादी तय कर दी थी, लेकिन लाख प्रयास के बावजूद वह शादी करने को तैयार नहीं हुई. अपनी पढ़ाई जारी रखने की बात पर अड़ी रही.
अब पिता को भी रहा गर्व
प्रभा कहती हैं कि आर्ट एंड क्राफ्ट के क्लास में सीखकर पहले वह वेस्ट मैटेरियल से खिलौने तैयार करती थी. फिर उसे पेड़-पौधों, सब्जी और फलों से खिलौने तैयार करने का आइडिया मिला. बस फिर क्या था, प्रभा ने तरह-तरह के हिलने-डुलने वाले ईको फ्रेंडली खिलौने तैयार करना शुरू कर दिए. आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रशिक्षका बिंदु सिंह के नेतृत्व में देखते ही देखते प्रभा ने पहले डिस्ट्रिक्ट, फिर उसके बाद स्टेट और नेशनल लेवल पर पहला स्थान हासिल किया. इसके बाद उसे संसद में बुलाया गया. जो पिता अपनी बेटी के खिलौने बनाने की वजह से कभी खुश नहीं रहते थे, वे पहली बार अपनी बेटी की सफलता की बदौलत हवाई जहाज से दिल्ली गए.
यह भी पढ़ें- बेटियों ने दिया आइडिया, मां ने ₹2 हजार से की शुरुआत.. आज खड़ा कर दिया कारोबार, 2.5 लाख का हो रहा मुनाफा
20 रुपए से शुरू है खिलौने की कीमत
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई कर रही प्रभा बताती है कि उसके खिलौने विशुद्ध रूप से सब्जी, फल और पेड़ों के अवशेषों से बने हैं. इस कारण प्लास्टिक के खिलौने से लाख गुना बेहतर है. इसे अगर बच्चे तोड़ कर फेंक भी दें, तो मिट्टी के संपर्क में आते ही इसमें से नए पौधे निकल आएंगे. इससे हरित आवरण भी बढ़ेगा और प्रदूषण में भी कमी आएगी. प्रभा बताती है कि उसके खिलौने मात्र 20 रुपए से शुरू होते हैं. अगर किसी को बीज से बना यह खिलौना खरीदना हो या बनाने की कला सीखनी हो तो वह +91 92799 55381 पर संपर्क कर सकता है.
.
Tags: Bihar News, Indian women, Lifestyle, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 10:31 IST