These places are very close to Delhi make a plan to visit soon with your family

सभी लोगों को साल में एक या दो बार यात्रा करने का शौक होता ही है. वे हमेशा उन जगहों की तलाश में रहते हैं जहां वे कुछ घंटों में पहुंच सकते हैं और मजा कर सकते हैं. यदि आप भी कुछ नए स्थानों की तलाश में हैं, तो हम आपको कुछ अनोखे स्थलों के बारे में बताते हैं, जो दिल्ली से 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. यहां आप हर प्रकार का रोमांच और सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आप दिल्ली से किन स्थानों पर जा सकते हैं, जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा.

पांगोट 

पांगोट एक छोटा सा पहाड़ी गांव है जो नैनीताल जिले में स्थित है, जो दिल्ली से लगभग 310 किलोमीटर की दूरी पर है. यदि आप स्वयं को प्राकृतिक सौंदर्य और पक्षी प्रेमी समझते हैं, तो यह स्थान आपके लिए स्वर्ग की तरह है. यहां लगभग 580 प्रकार के पक्षी हैं. यहां के रिज़ॉर्ट बहुत खूबसूरत हैं. यहां आप कैम्पिंग, जंगल सफारी, ट्रेकिंग आदि कर सकते हैं. 

फागू, शिमला

शिमला कुफरी  क्षेत्र का एक खूबसूरत पहाड़ी शहर है. जहां आप सुकून के पल बिता सकते हैं. आप कैम्पिंग, ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं. यह स्थान दिल्ली से लगभग 380 किलोमीटर की दूरी पर है. आप यहां परिवार के साथ जाकर आनंद के पल बिता सकते हैं. कुफरी में सबसे पसंदीदा आकर्षण हैं हरित घाटी, इंदिरा पर्यटक पार्क और कुफरी चिड़ियाघर. 

नौकुचियाताल, उत्तराखंड 

नौकुचियाताल के दोनों तरफ भीमताल और नैनीताल हैं. यह शहर एक पहाड़ी शहर है जिसे उसकी शांत और सुंदर झील के लिए जाना जाता है. यहां आप बोटिंग, पैराग्लाइडिंग, भीमताल की यात्रा आदि कर सकते हैं. यह स्थान दिल्ली से लगभग 320 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

दौसा, राजस्थान 

दौसा एक अनूठा पारंपरिक गांव है, जिसमें भद्रावती महल और खवाराओजी जैसे कई अन्य ऐतिहासिक स्थल हैं. यह दिल्ली के पास के अनूठे स्थानों में से एक है जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं. आप विशाल बावड़ी या बोली, मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, गोपीनाथ मंदिर, भांगड़ किले की यात्रा कर सकते हैं. यह स्थान दिल्ली से लगभग 258 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

ये भी पढ़ें : ईद की खरीदारी करने के लिए बेस्ट हैं ये मार्केट्स, एकदम सस्ते में मिल जाएंगे लेटेस्ट आउटफिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *