these people can vote from home in elections 2024 know the criteria for casting vote from home

Election 2024: भारत में अगली लोकसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग द्वारा 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में मतदान की घोषणा कर दी गई है. 19 अप्रैल को भारत में लोकसभा चुनावों का पहला चरण शुरू होगा. जिसमें 21 राज्यों में 101 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. सातवां और आखिरी चरण 1 जून को होगा जिसमें 57 सीटों के लिए आठ राज्यों में चुनाव होंगे. हर बार की तरह इस बार भी इलेक्शन कमीशन द्वारा वोटर को ध्यान में रखते हुए कुछ सहूलियतों का ऐलान किया गया है. इस बार भी कुछ खास वोटर घर बैठे ही वोट डाल पाएंगे. चलिए जानते हैं कौन-कौन घर से ही वोट डाल सकता है. 

85 साल से ऊपर और दिव्यांगजन घर से वोट डालेंगे

चुनाव आयोग ने आज यानी 16 मार्च को देशभर में लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने हर बार की तरह इस बार भी चुनाव के लिए पूरी कमर कस ली है. चुनाव आयोग द्वारा कुछ खास मतदाताओं के लिए खास तरह के इंतजाम किए गए हैं. जिनमें बुजुर्ग लोगों के लिए चुनाव आयोग ने घर से वोट डालने का इंतजाम किया है. 

बुजुर्गों को पोलिंग बूथ तक जाने के लिए कई बार मुश्किल होती है. इसी बात का ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग ने कदम उठाया है. इसके साथ ही जो दिव्यांगजन है उनको भी यह सहूलियत दी गई है. चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत में कुल 82 लाख मतदाता 85 साल के ऊपर हैं. तो वहीं वहीं 88.2 लाख दिव्यांग मतदाता हैं. 

इस तरह होगा घर से वोटिंग का इंतजाम

चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग जनों और बुजुर्ग नागरिकों के लिए वोटिंग का खास इंतजाम किया गया है. इस तरह के मतदाता अपने घर बैठे ही वोट डाल पाएंगे. इसके लिए चुनावों में अपनी सेवाएं दे रहे वॉलिंटियर्स सहायता करेंगे. चुनाव आयोग द्वारा इन मतदाताओं के घर फार्म 12 भेजा जाएगा. जिसके द्वारा यह लोग घर से ही अपना वोट डाल पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: शानदार है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, घर बैठे कमा सकते हैं हजारों, करना होगा छोटा सा काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *