कोंकणा सेन शर्मा
दैहिक सुख के उन्माद को एक नए अंदाज में पेश करने को तैयार अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा की वेब सीरीज ‘किलर सूप’ एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर है। सीरीज में स्वाति शेट्टी की भूमिका निभा रही कोंकणा सेन शर्मा कहती हैं, ‘इस सीरीज में काम करके मुझे बहुत मजा आया। इस सीरीज में कदम कदम पर सस्पेंस आपका इंतजार करेगा और आप सोचेंगे कि स्वाति अब क्या करेगी?’ इस सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा घरेलू शेफ का किरदार निभा रही हैं जो अपने पति प्रभाकर की जगह अपने प्रेमी उमेश को लाने की योजना बनाती है। पहली बार इस सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। उम्र के 44वें पड़ाव पर पहुंच चुकी कोंकणा ने इस सीरीज में कुछ बेहद बोल्ड सीन किए हैं।
शिल्पा शेट्टी
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही हैं। 48 साल की हो चुकी शिल्पा शेट्टी इस सीरीज के ट्रेलर में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं। उनके हाव भाव तो फिलहाल कुछ खास नहीं दिखे हैं लेकिन शिल्पा शेट्टी कहती हैं, ‘मैं काफी समय से रोहित शेट्टी के साथ काम करना चाह रही थी, अब उनके साथ काम करने का मौका मिला। बहुत ही अच्छी कहानी लिखी गई है। पुलिस की भूमिका निभा कर बहुत खुश हूं।’ यह सीरीज 19 जनवरी 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने जा रही है।
रवीना टंडन
टिप टिप बरसा पानी जैसे गानों से परदे पर आग लगाने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन ने वेब सीरीज ‘अरण्यक’ में एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी। अब वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में एक बेहद बिंदास भूमिका निभाने जा रही हैं। 49 साल की हो चुकीं रवीना सीरीज के ट्रेलर में अपने जबरदस्त लुक से कहर ढा रही है। इस सीरीज में रवीना टंडन ने इंद्राणी कोठारी का किरदार निभाया है। रवीना टंडन कहती हैं, ‘यह किरदार मेरे निजी जीवन से काफी अलग है इसलिए इन्द्राणी कोठरी की भूमिका निभाना मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है।’ रुचि नारायण के निर्देशन में बनी यह सीरीज 26 जनवरी 2024 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होने जा रही है।
सुष्मिता सेन
वेब सीरीज ‘आर्या 3’ की कामयाबी के बाद अभिनेत्री सुष्मिता सेन एक बार फिर आर्या के अंतिम भाग ‘आर्या अंतिम वार’ को लेकर चर्चा में हैं। 48 साल की उम्र में सुष्मिता सेन का ‘आर्या 3’ में दमदार अवतार देखने को मिला, जो अपने परिवार की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। हाल ही सीरीज के मेकर्स ने ‘आर्या अंतिम वार’ का टीजर लांच किया, जिसमें सुष्मिता सेन का दमदार एक्शन करते हुए खूंखार अवतार देखने को मिला। इस सीरीज के बारे में सुष्मिता सेन ने कहा, ‘वेब सीरीज ‘आर्या’ का हर एपिसोड मेरे लिए दुनिया की ऐसी यात्रा है, जो मेरे अस्तित्व का हिस्सा बन गई है।’ राम माधवानी के निर्देशन में बनी यह सीरीज 9 फरवरी 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगी।