The Secret Of Orry Being So Famous Is Hidden In Numerology How? Know

numerology के अनुसार जिन लोगों का मूलांक ‘3’(number 3 in numerology) होता है. वे बेहद महत्वाकांक्षी होते है. इस अंक का स्वामी (Lord) बृहस्पति ग्रह है, ज्योतिष में इस ग्रह को गुरू भी कहा जाता है. गुरू को सभी ग्रहों में सबसे बड़ा और शुभ फल देने वाला ग्रह बताया गया है. इस अंक में जन्मे लोगों पर बृहस्पति ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है. ये नॉलेज के मामले में दूसरों से बेहतर होते हैं. गुरू उच्च पद के भी कारक हैं. वहीं जो लोग विभिन्न माध्यमों से धन अर्जित करते हैं, उनके भी कारक गुरू ही हैं. यही कारण है कि कम उम्र में ही बड़े-बड़े बिजनेसमैन, सेलिब्रिटी के साथ खूब नजर आते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *