मुंबई: डायरेक्टर विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12th Fail’ के जरिए सफलता की नई ऊंचाइयां छूने वाले एक्टर विक्रांत मैसी जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करते नजर आने वाले हैं। एक्टर की अगली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ऐलान हो गया है। इस फिल्म का निर्माण फिल्म निर्माता एकता कपूर के बैनर तले किया जा रहा है। 27 फरवरी को विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की घोषणा एक वीडियो के जरिए की गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कपूर की यह फिल्म एक सामाजिक-राजनीतिक थ्रिलर है, जो सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में एक्टर विक्रांत मैसी न्यूज एंकर समर कुमार की भूमिका में नजर आएंगे, जिसकी एक झलक वीडियो में दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें
एकता के बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का एक टीज़र जारी किया गया है। 2002 के गोधरा कांड से प्रेरित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 22 साल पहले हुई घटना से जुड़े कुछ अनसुने पहलुओं को दिखाएगी। इस फिल्म में विक्रांत के साथ एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना अहम किरदार में नजर आएंगी। डायरेक्टर रंजन चंदेल के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के इस वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। फिल्म 3 मई 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। आईपीएस ऑफिसर के बाद विक्रांत को इस रोल में देखना दिलचस्प होगा।