द केरल स्टोरी इस ओटीटी पर होगी रिलीज (The Kerala Story OTT Relese)
‘द केरल स्टोरी’ फिल्म ने काफी चर्चा बटोरी और बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की. सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. 15-20 करोड़ के बजट के साथ, इस फिल्म ने लगभग 300 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब ये जी5 पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है. जी हां ये मूवी को 12 जनवरी या 19 जनवरी, 2024 के बीच आएगी. ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बिलानी, सिद्धि इदनानी, देवदर्शनी और विजय कृष्णा ने अहम किरदार निभाए.