The Kapil Sharma Show Fame Rochelle Rao And Husband Keith Sequeira Baby Girl Face And Name Reveal

Rochelle Rao Baby Girl Name: द कपिल शर्मा शो फेम एक्ट्रेस रोशेल राव और उनके पति कीथ सिकेरा ने फैंस को एक सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपनी 2 महीने की बेटी का फेस रिवील कर दिया है. साथ ही बेटी का नाम क्या रखा है, इसका भी खुलासा कर दिया है. 

रोशेल ने दिखाया बेबी गर्ल का चेहरा

रोशेल ने बेहद खूबसूरत सा एक फोटोशूट शेयर किया है. इसमें रोशेल और कीथ बेटी के साथ पोज देते दिख रहे हैं. रोशेल और कीथ लिप किस भी करते नजर आए. कपल जहां ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखा, वहीं बेबी को उन्होंने व्हाइट कलर के आउटफिट में रखा.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- आप जिसके लिए इंतजार कर रहे थे, वो आज हमने रिवील कर दिया. हम अपने प्यार Josephine Sequiera को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं. प्लीज प्यार और आशीर्वाद दीजिए. रोशेल की इस पोस्ट पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं. कुछ फैंस बोल रहे हैं कि बेबी बिल्कुल अपने पापा पर गई है.

बता दें कि रोशेल और कीथ 1 अक्टूबर को पेरेंट बने थे. दोनों पेरेंटहुड को काफी एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में रोशेल को एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के शो में भी देखा गया था. यहां रोशेल ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर की थी. यहां रोशेल ने बताया था कि इस जर्नी में कीथ ने कैसे सपोर्ट किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि प्रेग्नेंसी फेज में कीथ ने उनसे कहा था, ‘ ‘तुम्हें पता है कि तुम मुझे वो दे रही हो, जो मैं खुद को नहीं दे सकता.’

रोशेल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें शो झलक दिखला जा 6, लाइफ में एक बार, बिग बॉस 9, द कपिल शर्मा शो, नच बलिए 9 और इंडियाज लाफ्टर चैम्पियन में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें- एक्टर श्रेयस तलपड़े कब होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज? हार्ट अटैक के बाद आया ये हेल्थ अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *