The Indrani Mukerjea Story | नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘The Indrani Mukerjea Story’, हाई कोर्ट से मिली क्लीन चिट

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘The Indrani Mukerjea Story’, हाई कोर्ट से मिली क्लीन चिट

Loading

मुंबई: साल 2015 में जब शीना वोरा हत्याकांड का खुलासा हुआ तब मुंबई सहित पूरे देश में तहलका मच गया था। इस हाईप्रोफाइल केस में मीडिया बेरोन पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी की संलिप्तता के कारण मीडिया ने इसे खूब जोर-शोर से उछाला। लेकिन आगे चलकर ये मामला ठंडा पड़ गया। इस कहानी को आधार बनाकर नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री लेकर आया है, जिसका प्रसारण शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें

बता दें कि इस सीरीज के प्रसारण को लेकर सीबीआई कोर्ट पहुंच गई थी, जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसपर रोक लगा दी थी। सीबीआई ने दलील थी कि फिलहाल मामला कोर्ट में विचाराधीन है और डाक्यूमेंट्री की वजह से गवाह को ये प्रभावित कर सकती है। लेकिन गुरुवार को इसके प्रसारण को हरी झंडी दे दी गई। अब ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस सीरीज को आप हिंदी के अलावा अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में देख सकते हैं।

नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘कुछ सवाल आपको हमेशा परेशान करते रहेंगे और कुछ रहस्य कभी खत्म नहीं होते। ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ’ अब केवल नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में देखें…’सीरीज में कुल 4 एपिसोड हैं।’

आपको बता दें कि इस सीरीज में आपको शीना बोरा मर्डर केस की कहानी दिखाई गई है। 2015 में अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस डॉक्यूमेंट्री में शीना बोरा मर्डर केस की दिल दहला देने वाली कहानी से जुड़े हर पहलू को विस्तार से दिखाया गया है। यह डॉक्यूमेंट्री पहले 23 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी। हालांकि, अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी’ को क्लीन चीट करार दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *