ऐप पर पढ़ें
देश की राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने रविवार को स्कूलों की टाइमिंग को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। डीओई ने कहा कि दिल्ली में कोई भी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले और शाम 5 बजे के बाद नहीं खुलेगा। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 3.5 डिग्री तक पहुंच गया। यह सीजन का सबसे ठंडा दिन था। इसके साथ ही शहर व आसपास के इलाकों में कोहरे की घनी चादर देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि सर्दियों की छुट्टियों के बाद 15 जनवरी 2024, सोमवार से सभी स्कूलों में फिजिकल क्लासेस शुरू हो रही हैं। इनमें नर्सरी, केजी और प्राइमरी स्कूल भी शामिल हैं। हालांकि धुंध और ठंड को देखते हुए सरकार एहितियात बरत रही है और किसी भी स्कूलों में डबल शिफ्ट चलाने पर रोक लगाई है। शिक्षा निदेशालय के नोटिस में कहा गया है कि सभी स्कूल अब सुबह 9 बजे के बाद और शाम 5 बजे से पहले तक कक्षाएं लगाएंगे।
इस दौरान सभी शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ को सामान्य समय के हिसाब से रिपोर्ट करना होगा। सरकार ने कहा है कि प्रत्येक विद्यालय के प्रमुख/प्रिंसिपल या हेड मास्टर की जिम्मेदारी होगी कि वह सभी छात्रों और उनके पैरेंट्स को इस संबंध में सूचित करें। स्कूल के बदले हुए समय के बारे में जानकारी दें।
दिल्ली में रविवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन माना गया जहां औसतन तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियर रहा। मौसम विभाग ने राजधानी के इलाकों में अगले दो दिन तक घना कोहरा रहने की संभावना जताई है। वहीं धुंध व कोहरे की चादर शहर में 20 जनवरी 2024 तक देखने को मिलेगी।
इससे पहले दिल्ली सरकार ने शीतलहर को देखते हुए राज्य में 6 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक शहर के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी घोषित की थी।