- Hindi News
- Business
- The Future Of Reliance Belongs To Akash, Isha, Anant And Their Generation
मुंबई4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी: फाइल फोटो
रिलायंस का भविष्य आकाश, ईशा, अनंत और उनकी पीढ़ी का है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे जीवन में और ज्यादा अचीव करेंगे, और मेरी पीढ़ी के लोगों की तुलना में रिलायंस के लिए अधिक उपलब्धियां लाएंगे।
यंग लीडर्स गलतियां करेंगे। यह निश्चित है…लेकिन उन्हें मेरी सलाह सरल है: पिछली गलतियों का पोस्टमार्टम करने में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें। बल्कि, वही गलतियां न दोहराना सीखें।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने अपने पिता धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन पर फैमिली डे भाषण में गुरुवार 28 दिसंबर को यह बात कही। यहां हम उनके भाषण से जुड़ी तीन बड़ी बातें बता रहे हैं:
1. टीमों की औसत आयु 30’s में बनी रहें
ऐसे समय में जब रिलायंस एक पीढ़ीगत परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, मैं इस यूनीक इंस्टीट्यूशनल कल्चर को और मजबूत करने को अत्यधिक महत्व देता हूं। यहां एक और प्रिंसिपल है जिसका हमें पालन करना चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करके रिलायंस को हमेशा युवा बनाए रखना चाहिए कि हमारी सभी प्रतिभाशाली टीमों की औसत आयु 30 के दशक में बनी रहे।
2. रिलायंस ने इनोवेशन से हलचल मचाई
मेरे लिए, दो दशकों से अधिक समय तक रिलायंस का नेतृत्व करना मेरे जीवन का सम्मान रहा है। रिलायंस अतीत में कभी भी आत्मसंतुष्ट नहीं था, और भविष्य में भी रिलायंस कभी भी आत्मसंतुष्ट नहीं रहेगा। हम निरंतर इनोवेशन के माध्यम से बाजार में हलचल मचाने के लिए जाने जाते हैं।
हमने बार को ऊंचा स्थापित करने का साहस दिखाया है और नए रिकॉर्ड बनाने के लिए और भी ऊंची छलांग लगाने की क्षमता दिखाई है।
3. अवसर रिलायंस का इंतजार कर रहा
जैसा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, एक अभूतपूर्व अवसर रिलायंस का इंतजार कर रहा है। रिलायंस दुनिया के टॉप 10 व्यापारिक समूहों में से एक बन सकता है।
मुकेश अंबानी ने रिलायंस फैमिली के हेड के रूप में नए साल के लिए तीन मैसेज शेयर किए:
- पहला: आइए हम डिजिटल डेटा प्लेटफॉर्म और AI अपनाने में ग्लोबल लीडर्स के बीच रिलायंस की जगह को मजबूत करें।
- दूसरा: आइए हम टैलेंट एनरिचमेंट में ग्लोबल लीडर्स के बीच रिलायंस की जगह को मजबूत करें।
- तीसरा: आइए हम इंस्टीट्यूशनल कल्चर में ग्लोबल लीडर्स के बीच रिलायंस की जगह को मजबूत करें।
धीरूभाई अंबानी का की 91वीं बर्थ एनिवर्सरी
आज यानी 28 दिसंबर को रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी का की 91वीं बर्थ एनिवर्सरी है। धीरूभाई ने कपड़े के कारोबार से एक ऐसी कंपनी खड़ी की जिसका कारोबार एनर्जी, रिटेल से लेकर मीडिया-एंटरटेनमेंट और डिजिटल सर्विस में फैल गया है। ये कंपनी सुबह के नाश्ते से रात के बिंज वॉच तक जिंदगी का हिस्सा है। इसका मार्केट कैप 17 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।