The Future Of News Awards 2023 ABP News Wins 9 Awards Including 6 Gold

सबसे पहले और सबसे सटीक खबरों को पहुंचाने के लिए जाने जाने वाले एबीपी न्यूज ने द फ्यूचर ऑफ न्यूज़ अवॉर्ड्स में धूम मचाते हुए 9 अवॉर्ड्स हासिल किए हैं.

एबीपी न्यूज को मिले इन 9 पुरस्कारों में 6 गोल्ड और 3 तीन सिल्वर अवॉर्ड शामिल हैं. एबीपी न्यूज के लोकप्रिय शो पब्लिक इंटरेस्ट को प्रोग्रामिंग में बेस्ट इन्वेस्टिगेटिंग रिपोर्टिंग और बेस्ट प्राइम टाइम शो के लिए गोल्ड अवॉर्ड मिला है. वहीं एक और लोकप्रिय शो सीधा सवाल के लिए इसके एंकर संदीप चौधरी को बेस्ट एंकरिंग का गोल्ड अवॉर्ड मिला है.

एबीपी न्यूज के नाम हुए ये अवॉर्ड

एबीपी न्यूज के बहुत ज्यादा देखे जाने वाले शो प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए को बेस्ट टॉक शो का सिल्वर अवॉर्ड और पब्लिक इंटरेस्ट शो के एंकर जगविंदर पटियाल को बेस्ट एंकर का सिल्वर अवॉर्ड मिला है.

सास बहू और साजिश शो के लिए बेस्ट कवरेज ऑफ एंटरटेनमेंट के लिए गोल्ड अवॉर्ड मिला है. इसी कैटेगरी में शो खबर फिल्मी है के लिए सिल्वर अवॉर्ड एबीपी न्यूज ने हासिल किया है.

इसके अलावा एबीपी न्यूज को चंद्रयान-3 लॉन्च से जुड़ी कवरेज के लिए बेस्ट सेट डिजाइन और चंद्रयान-3 पेलोड से संबंधित कार्यक्रम में बेस्ट यूज ऑफ इन्फोग्राफिक्स इन ए न्यूज स्टोरी के लिए अवॉर्ड मिले हैं.

यह भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला मास्टरमाइंड ललित झा गिरफ्तार, 14 विपक्षी सांसद निलंबित | बड़ी बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *